scorecardresearch
 

पहल: अब प्रतियोगी परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन जारी करेगा UPSC

यूपीएससी ने कहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन जारी करेगी, जिससे कंपनियां कैंडिडेट्स का डाटाबेस देख सकें.

Advertisement
X
यूपीएससी की नई पहल
यूपीएससी की नई पहल

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC अब प्रतियोगी परीक्षाओं में कैंडिडेट्स का स्‍कोर ऑनलाइन जारी करेगी. इस तरह से एक डाटाबेस तैयार हो सकेगा.

दरअसल इसके पीछे सरकार की योजना है कि जिन अभ्‍यर्थियों का चयन सिविल सर्विस एग्‍जाम या अन्‍य परीक्षाओं में ना हो सके, लेकिन उन्‍होंने परीक्षाओं में अच्‍छा स्‍कोर किया हो, उनकी सीधे तौर पर प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनियों में हायरिंग हो.

नहीं बन पा रहे IAS, IPS...तो प्राइवेट नौकरी दिलाएगी UPSC

क्‍या होगा फायदा
इसके जरिए प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनियां योग्‍य कैंडिडेट्स का चुनाव कर सकेंगी. ये सभी जानकारियां पब्लिक रिक्रूटमेंट एजेंसीज देख सकेंगी. इसके लिए बकायदा एक वेबसाइट तैयारी की जारी है जिसे नेशनल इनफारमेटिक्‍स सेंटर यानी NIC तैयार कर रहा है.

मार्क्‍स के साथ ये सूचनाएं भी होंगी
मार्क्‍स के साथ उस अभ्‍यथी से जुड़ी सूचनाएं जैसे एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन की जानकारी भी दी जाएगी.

Advertisement

UPSC की परीक्षा में सफलता के लिए रणनीति बदलें हिंदी माध्यम के छात्र: एक्सपर्ट

गौरतलब है कि केंद्रीय कार्मिक विभाग एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रहा है, जिसमें UPSC समेत सभी केंद्रीय सार्वजनिक भर्ती अभिकरण में शामिल होने वाले छात्रों का पूरा ब्योरा रहेगा. इसमें उनकी सभी जानकारियां और उनके वे अंक होंगे जो उन्‍होंने इन परीक्षाओं में प्राप्‍त किए हैं. फिर इस पोर्टल के जरिए निजी क्षेत्र की कंपनियां उपयुक्त उम्मीदवारों से सीधे संपर्क कर सकेंगी.

Advertisement
Advertisement