केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी ने देश के हर राज्य में Indian institute of skill खोलने का ऐलान किया है. 'ज्वाइन हैंडस फॉर स्किलिंग मध्यप्रदेश' पर आयोजित कार्यशाला में रुड़ी ने गुरुवार को कहा, "विदेश में काम के लिए जाने वाले युवाओं को प्री-डिपार्चर ट्रेनिंग दी जाएगी.
इस ट्रेनिंग में हुनर सिखाने के साथ ही संबंधित देश के नियम-कानूनों को भी बताया जाएगा.उन्होंने बताया कि अब नई आईटीआई अंतर्राष्ट्रीय मानक की ही खुलेंगी. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खराब गुणवत्ता की 113 आईटी़आई को बंद करने का निर्णय सराहनीय एवं अनुकरणीय है.
Karnataka 2nd PUC exam results 2017: यहां देखें
उन्होंने बताया कि आईटीआई में प्रोक्लेन, जेसीबी और लिफ्ट सुधारने और चलाने का भी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.आईटीआई का लोगो बनाया गया है.इस मौके पर तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क के लिए 44 एकड़ जमीन चिन्हित की जा चुकी है. उन्होंने रुडी से प्रदेश में इंटरनेशल ट्रेनिंग सेंटर स्वीत करने का आग्रह किया.
MP BOARD RESULT: एक दिन पहले ही मेरिट लिस्ट हुई लीक
एनएसडीसी के सीईओ मनीष कुमार ने बताया कि प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना भाग-2 में मध्यप्रदेश को एक लाख 20 हजार का लक्ष्य दिया गया है. ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट और स्व-रोजगार के लिए प्रोत्साहन योजना बनाई जा रही है. डिमांड के आधार पर कोर्स डिजायन किया जाएगा.
Tamil Nadu Board Class 12 Result: www.tnresults.nic.in पर करें चेक
कार्यशाला में ब्रिटिश काउंसिल और संचालक कौशल विकास के बीच प्रशिक्षण के लिए एमओयू हुआ.इस दौरान प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा कल्पना श्रीवास्तव और संचालक कौशल विकास संजीव सिंह उपस्थित थे.