scorecardresearch
 

मनोविज्ञान के वो कोर्स जिन्हें करके संभाल सकते हैं मेंटल हेल्थ

आज की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों में काम के साथ अकेलापन भी समस्या बन रहा है. हर कोई अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर परेशान है. ऐसे समय में साइकोलॉजी में करियर बनाने की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

आज की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों में काम के साथ अकेलापन भी समस्या बन रहा है. हर कोई अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर परेशान है. ऐसे समय में साइकोलॉजी में करियर बनाने की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं. इनमें साइकोलॉजी ट्रीटमेंट, बिना दवाइयों का सेवन किए और सोच में परिवर्तन लाने पर आधारित होता है. अगर आप शुरूआत से ही इस फील्‍ड में दिलचस्‍पी रखते हैं तो ये हैं आपके करियर विकल्‍प.

कोर्स:

BA/BA ऑनर्स इन साइकोलॉजी (3 वर्ष)

MA/MSc इन साइकोलॉजी (2 वर्ष)

PG डिप्लोमा इन साइकोलॉजी (2 वर्ष)

ऐसे मिलेगा प्रवेश

BA/BA ऑनर्स इन साइकोलॉजी में दाखिले के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास करना अनिवार्य है. इसके अलावा आप पीजी या डिप्लोमा भी कर सकते हैं, जिसके लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ साइकोलॉजी विषय में ग्रेजुएट डिग्री जरूरी है. एमफिल या पीएचडी करने के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ साइकोलॉजी में पोस्‍ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.

Advertisement

ये हैं करियर विकल्प :

इस क्षेत्र में रोजगार की कोई कमी नहीं है. साइकोलॉजिस्ट्स सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, यूनिवर्सिटी, स्कूलों, सरकारी एजेंसियों, प्राइवेट इंडस्ट्रीज, रिसर्च आर्गेनाइजेशंस, कॉर्पोरेट हाउस में रोजगार मिल सकता हैं. साइकोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के अलावा कई नये क्षेत्र सामने आए हैं. आपके लिए इनमें भी काफी अवसर हो सकते हैं.

Consumer Psychology:

बाजार में कोई भी नया उत्पाद उतारने से पहले कंज्यूमर सर्वे करवाती हैं और उपभोक्ताओं के टेस्ट, जरूरतों, पसंद-नापसंद इत्यादि को परखने का प्रयास इन्हीं विशषज्ञों के विश्लेषण के आधार पर करने का प्रयास करती हैं.

Social Psychology:

सामाजिक तनावों को दूर करने के अलावा ये अपराधियों, नशा करने वाले लोगों को मुक्त कराना शामिल है. इनकी सेवाओं का सरकारी समाज कल्याण विभागों, एनजीओ और कई समाज सुधार के कार्यों से जुड़ी एजेंसियों द्वारा लिया जाता है. पारिवारिक झगड़ों, वैवाहिक मामलों तथा अन्य समस्याओं को निपटाने में भी इनकी अहम भूमिका होती है.

Industrial Psychology:

कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया में साइकोलॉजिस्‍ट की भूमिका आम तौर से देखी जा सकती है. इनका कार्य इंटरव्‍यू में आए आवेदकों के बिहेविया, पर्सनैलिटी और प्रजेंटेशन का आकलन करना होता है.

ऐसे बनें साइकोलॉजिस्ट:

सफल साइकोलॉजिस्ट्स बनने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स, धैर्यशील और सभी उम्र के लोगों के साथ काम करने की कला होनी चाहिए.

Advertisement

इसके साथ ही Psychologists के लिए सेंसिटिव, केयरिंग, आत्मविश्वासी होने के साथ क्लाइंट को संतुष्ट करने की योग्यता भी आवश्यक है.

प्रमुख संस्‍थान:

- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

- दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली

- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी ऐंड - अलॉइड साइंसेस, नोएडा

- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ

- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

यहां से भी कर सकते हैं कोर्स

इसके अलावा इग्नू में भी आप पत्राचार के माध्यम से मनोविज्ञान से जुड़े कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा कई और विश्वविद्यालय भी ऑनलाइन माध्यम से मनोविज्ञान से जुड़े डिप्लोमा और काउंसिलिंग के कोर्स कराते हैं, जिनसे आप करियर बना सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement