Maharashtra Board Class 10th 12th Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) कक्षा के रिजल्ट 2025 घोषित करने वाला है. करीब 30 लाख से ज्यादा छात्र अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च और 12वीं की 11 फरवरी से 18 मार्च तक हुई थी.
परिणाम घोषित होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और https://mahresult.nic.in/ पर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा aajtak.in पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध होगा.
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (एसएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
कब आएगा महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट?
ताजा अपडेट के अनुसार, बोर्ड ने मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (एसएससी) रिजल्ट और महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है. पिछले साल एसएससी बोर्ड रिजल्ट 27 मई 2024 को जारी किया गया था. साल 2019 में 08 जून, 2020 में 29 जुलाई, 2021 में 16 जुलाई, 2022 में 17 जून और 2023 में 02 जून को महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट जारी किया गया था. बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा करने वाला है.
Aajtak.in पर महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'महाराष्ट्र बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' या 'महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कितनी नंबर चाहिए?
10वीं की तरह महाराष्ट्र कक्षा 12 (HSC) में पास भी होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होते हैं. दोनों क्लासेस का पासिंग क्राइटेरिया एक जैसा है. हर विषय 100 अंकों का होता है, जिसमें थ्योरी 80 अंक और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट 20 अंक का होता है. पास होने के लिए 100 में से कम से कम 35 अंक चाहिए. यानी 80 अंकों की थ्योरी पेपर में कम से कम 28 अंक और प्रैक्टिकल में अलग से पास होना जरूरी है.
रिजल्ट के बाद क्या करें?
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को अपनी स्कोरकार्ड की जाँच करनी चाहिए. मूल मार्कशीट स्कूल से कुछ दिनों बाद मिलेगी. अगर नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, तो जून 2025 में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. फेल होने वाले छात्र जुलाई 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं. छात्रों को सलाह है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें और फर्जी खबरों से बचें. रिजल्ट के बाद अपनी भविष्य की योजनाएं तैयार करें.