How To Check Kerela Board 12th Result 2025: डिपार्टमेंट ऑफ जनरल एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ केरल की ओर केरल बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. DHSE Kerala +2 Result 2025 के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.hse.kerala.gov.in, prd.kerala.gov.in एवं results.kite.kerala.gov.in से नतीजों की जांच कर सकते हैं.
इस वर्ष कक्षा 12 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 77.81 प्रतिशत है. केरल 12वीं के नतीजों में सरकारी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 73.23 प्रतिशत रहा है.
डिजिलॉकर पर भी मिलेगा रिजल्ट
इसके साथ ही स्टूडेंट्स डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in एवं एप के माध्यम से भी नतीजों चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
इन मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट उपलब्ध होंगे-
केरल के सामान्य शिक्षा और रोजगार मंत्री वी शिवनकुट्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित किया है. छात्र दोपहर 3:30 बजे से अपने अंक ऑनलाइन देख सकेंगे.
Steps To Check Kerela Board Plus 2 Result 2025:
Step 1. सबसे पहले results.kite.kerala.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Step 2. होम पेज पर उपलब्ध DHSE केरल +2 रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
Step 3. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
Step 4. सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें.
यह स्टोरी अपडेट की जा रही है...