scorecardresearch
 

भारतीय मूल के आठवीं क्लास के स्टूडेंट से प्रेरित होकर IIT वाराणसी ने शुरू किया कैंपेन

आईआईटी वाराणसी ने पिछले हफ्ते पेपर बैग कैंपेन की शुरुआत की है. यह कैंपेन प्लास्टिक बैग से फैलने वाली गंदगी को दूर करने के लिए शुरू किया गया है. इस कैंपेन के ब्रांड अंबेसडर जयपुर मूल के अबू धाबी निवासी अब्दुल मुकीत हैं.

Advertisement
X
IIT Varanasi
IIT Varanasi

आईआईटी वाराणसी ने पिछले हफ्ते पेपर बैग कैंपेन की शुरुआत की है. यह कैंपेन प्लास्टिक बैग से फैलने वाली गंदगी को दूर करने के लिए शुरू किया गया है. इस कैंपेन के ब्रांड अंबेसडर भारतीय मूल के अबू धाबी निवासी अब्दुल मुकीत हैं.

दरअसल, मुकीत अबू धाबी में रहने वाले 13 साल के आठवीं क्लास के स्टूडेंट हैं. साल 2010 में उन्होंने एक कैंपेन शुरू किया था जिसका मकसद वातावरण को दूषित होने से बचाना था. वह अब तक सात हजार पेपर बैग्स बना चुके हैं. इसके अलावा वह देश-विदेश के स्कूलों और संस्थानों में अब तक कुल 150 वर्कशॉप भी आयोजित कर चुके हैं.

आईआईटी वाराणसी में सेरामिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे प्रतीक हुंडेकर के मुताबिक आईआईटी वाराणसी में इस कैंपेन की शुरुआत मुकीत के वीडियो को देखकर की गई है. उन्होंने कहा कि एक आठवीं क्लास के स्टूडेंट का ऐसा कदम उठाना वाकई प्रेरित करने वाला है.

खुद को ब्रांड अंबेसडर के रूप में चुने जाने को लेकर मुकीत का कहना है कि वह आईआईटी से जुड़कर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार उन्होंने सुना था कि आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए काफी मेधावी होने की जरूरत होती है. मुकीत इस कैंपेन के लिए 2011 में अबू धाबी अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Advertisement

बता दें मुकीत 13 नवंबर को आईआईटी वाराणसी को इस कैंपेन के लिए चलाए जा रहे इंवेट में पहुंचेंगे.

Advertisement
Advertisement