अगर आप भारतीय सेना में जॉब करना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. भारतीय सेना के आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स में ग्रुप एक्स (X) और वाई (Y) में हवलदार एजुकेशन के पद पर वैकेंसी निकली हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त, 2014 से पहले आवेदन कर सकते है.
पद: हवलदार एजुकेशन (ग्रुप X और Y)
साइंस स्ट्रीम: 97 वैकेंसी
आर्ट्स स्ट्रीम: 98 वैकेंसी
योग्यता: साइंस स्ट्रीम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास M.Sc/B.SC/MCA/BCA/B.Tech/B.Sc(IT) की डिग्री होना जरूरी है. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के लिए अंग्रेजी/ हिंदी/ उर्दू/ इतिहास/ राजनीति विज्ञान/ अर्थशास्त्र/ मैथ्स आदि में BA/MA की डिग्री जरूरी है.
उम्र: उम्मीदवार की आयु 20 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए.
सलेक्शन प्रक्रिया: भर्ती के दौरान उम्मीदवारों को शारीरिक, मेडिकल, लिखित परीक्षा, एप्टीट्यूट टेस्ट और इंटरव्यू से गुजरना होगा.
सैलरी: ग्रुप X और ग्रुप Y में 2,800 रुपये के ग्रेड पे के साथ सैलरी 5,200-20,200 रु. होगी.
पता: उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले Headquarters Recruiting Zone/IRO Delhi Cantt पर भेजे.
अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करे.