ICAI CA Exam 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाउंडेशन कोर्स (नई स्कीम और पुरानी स्कीम) की परीक्षा की तारीख में बदवाल किया है. जहां सीए की (पुरानी स्कीम, नई स्कीम) ( ग्रुप 1 और पेपर -4 ) की परीक्षा का आयोजन 2 जून को होना था वहीं अब परीक्षा का आयोजन 4 जून को होगा. बता दें, इस बात की जानकारी ICAI ने आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी.
वहीं फाइनल पुरानी स्कीम (ग्रुप- II, पेपर- 5) परीक्षा का आयोजन जहां 4 जून को होना था वहीं अब परीक्षा का आयोजन 13 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी. वहीं नोटिफिकेशन के अनुसार फाउंडेशन परीक्षा (पेपर 3- बिजनेस मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग एंड स्टैटिस्टिक्स) की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब ये परीक्षा 9 से 13 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी.
वहीं ग्रुप II की परीक्षाएं 4, 7, 9 और 11 जून को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, ग्रुप II की परीक्षा 4 जून, 7, 9 और 11, 2019 को आयोजित की जाएगी. वहीं फाइनल परीक्षा का आयोजन अब 27 मई, 29 मई, 31 जून और 2 जून को होगा. बता दें, परीक्षा देशभर के 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके अतिरिक्त, पांच विदेशी केंद्र हैं जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा की तारीखों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जा सकते हैं.