scorecardresearch
 

CBSE ने स्कूलों में स्वच्छता अभियान पर किया प्रतियोगिता का आयोजन

नरेन्द्र मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्वच्छता के विषय पर स्कूली छात्रों के लिए महात्मा गांधी अभिव्यक्ति प्रतियोगिता श्रृंखला का आयोजन कर रहा है.

Advertisement
X
CBSE logo
CBSE logo

नरेन्द्र मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्वच्छता के विषय पर स्कूली छात्रों के लिए महात्मा गांधी अभिव्यक्ति प्रतियोगिता श्रृंखला का आयोजन कर रहा है जिसके तहत निबंध, पोस्टर, रोल प्ले, वीडियो, पटकथा, एकांकी नाटक, फिल्म, कविताओं एवं उपाख्यानों के रूप में प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं.

सीबीएसई के एक अधिकारी ने एजेंसी से कहा कि बोर्ड ने स्कूलों में स्वच्छता संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये हैं क्योंकि शिक्षार्थियों को अच्छी स्वच्छ कार्य प्रणाली का अधिकार है. छात्रों को अपने परिवेश को साफ रखने, स्वच्छता संबंधी जानकारी, विद्यालयों में साफ शौचालय आदि की समझ होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने स्वच्छ भारत अभियान के संदर्भ में 22 सितंबर को जारी परिपत्र के क्रम को आगे बढ़ाते हुए 'महात्मा गांधी से संबंधित अभिव्यक्ति और स्वच्छता श्रृंखला' आयोजित करने का निर्णय किया है. सफाई के बारे में महात्मा गांधी की शिक्षा आज भी प्रसांगिक है. इसी क्रम में 15 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत,स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत छात्रों और स्कूलों से प्रविष्टियां मांगी गई हैं.

इस अभिव्यक्ति श्रृंखला में बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के पहली से 12वीं कक्षा के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. प्रविष्टियां निबंध, पोस्टर, रोल प्ले, वीडियो, पटकथा, एकांकी नाटक, फिल्म, कविताओं एवं उपाख्यानों के रूप में संविधान में सम्मिलित 22 भाषाओं एवं अंग्रेजी में भेजी जा सकती हैं. यह अकेले, समूह या युग्म में भेजी जा सकती है. छात्रों को इसके तहत भागीदारी प्रमाणपत्र दिया जायेगा और विजेताओं को उत्कृष्टता प्रमाणपत्र दिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement