बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में पूर्वी चंपारण के मोतीहारी के आर्यन ने टॉप किया है.
इस परीक्षा में कुल 83 हजार 66 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 75 हजार
220 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. एग्जाम में पूर्वी चंपारण के मोतीहारी के
आर्यन ने 500 में से 418 अंक लाकर टॉप किया है.
एग्जाम में कुल 90.55 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी है. एग्जाम में जहां 93.46 फीसदी लड़कियों को सफलता मिली है, वहीं 89.47 फीसदी लड़के परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं.
रिजल्ट जानने के लिए लिंक: biharboard.ac.in/
दूसरे स्थान पर खगड़िया का अमन अग्रवाल (414 अंक) और तीसरे स्थान पर गया की पारुल सिन्हा (410 अंक) रही हैं.