scorecardresearch
 

CBSE रिजल्ट: इलाहाबाद रीजन से लखनऊ के अनिरूद्ध ने किया टॉप

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्‍ट आउट हो चुके हैं. इस बार लखनऊ के अनिरूद्ध देव ने 98.4 पर्सेंट मार्क्स पाकर इलाहाबाद रीजन के टॉपर बन गए हैं.

Advertisement
X

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्‍ट आउट हो चुके हैं. इस बार लखनऊ के अनिरूद्ध देव ने 98.4 पर्सेंट मार्क्स पाकर इलाहाबाद रीजन के टॉपर बन गए हैं. अनिरूद्ध ने साइंस साइड से अंग्रेजी में 95, गणित में 100, कंप्‍यूटर में 99, फिजिक्‍स में 99 और कैमस्‍ट्री में 99 अंक हासिल किए है.

अनिरूद्ध दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (डीपीस) के स्टूडेंट हैं. उन्‍होंने न केवल अपने परिवार बल्कि राजधानी का नाम भी रोशन किया है. टॉपर अनिरूद्ध आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं.

अनिरूद्ध का कहना है कि वे रोजाना 6-7 घंटा पढ़ाई करते थे. अनिरूद्ध अपने रिजल्ट आने के बाद काफी सरप्राइज्ड हैं. अनिरूद्ध का कहना है कि उन्हें सिर्फ 90 फीसदी मार्क्स आने की उम्मीद थी. अनिरूद्ध के पिता अजीत कुमार क्‍लर्क और मां चैताली नर्स हैं.

इस बार लखनऊ से 10,938 सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में बैठे थे.  सीबीएसई के रिजल्ट में लखनऊ के स्टूडेंट्स का पास पर्सेंटेज 84.86 गया है. इलाहाबाद रीजन की बात करें तो कुल 97,362 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 12वीं का एग्जाम दिया था, जिनका पास पर्सेंटेज 75.16 गया है.

Advertisement
Advertisement