scorecardresearch
 

हरियाणा: स्कूल यूनिफॉर्म ग्रांट डबल, 14.61 लाख छात्रों को मिलेगा फायदा

हरियाणा के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए खुशखबरी.. स्कूल ड्रेस के लिए मिलेंगे ज्यादा पैसे..

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में स्कूल-यूनिफॉर्म की ग्रांट को लगभग दोगुना कर दिया गया है, जिससे 14 लाख 61 हजार बच्चों को फायदा हुआ है. जानकारी के अनुसार पहली से आठवीं क्लास तक  के प्रति छात्र को यूनिफॉर्म के लिए 400 रुपए दिए जाते थे वहीं अब अब पहली क्लास से 5वीं तक 800 रुपए और 6वीं क्लास से 8वीं तक के छात्रों को 1 हजार रुपए की ग्रांट दी जाएगी.

इसके अलावा, छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता से संबंधित विवादों के निवारण के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक विवाद प्रबंधन शाखा को स्थापित किया जा रहा है.

वहीं अधिकारी ने बताया कि स्कूली शिक्षा में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं. साइंस प्रोग्राम को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी सेकंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पिछले दो सालों में 2300 साइंस किट बांटी गई हैं. 8000 किट मिडिल स्कूलों में भेजी गई हैं.

Advertisement
Advertisement