scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal HS Result 2022: बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट घोषित, 88.44% हुए पास, aajtak.in पर करें चेक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 10 जून 2022, 1:24 PM IST

WBCHSE 12th Result 2022: बोर्ड ने रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. छात्रों की सहूलियत के लिए इस वर्ष बोर्ड रिजल्‍ट aajtak.in पर होस्‍ट किए जा रहे हैं. स्‍टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक करनी होगी.

WBCHSE 12th Result 2022 LIVE Updates: WBCHSE 12th Result 2022 LIVE Updates:

WBCHSE West Bengal 12th Result 2022: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद WBCHSE आज 10 जून को पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. आदिशा देब ने 99.6 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉप किया हैै. छात्रों की सहूलियत के लिए इस वर्ष बोर्ड रिजल्‍ट aajtak.in पर होस्‍ट किए जा रहे हैं. स्‍टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक करनी होगी. बता दें कि रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbchse.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. 

WBCHSE 12th Result 2022: Direct Link to Download

 

12:09 PM (3 वर्ष पहले)

WB Board 12th Result 2022 LIVE: डिजिलॉकर पर सेव रखें मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

 

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

WB Board 12th Result 2022 LIVE: ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

पश्चिम बंगाल 12वीं के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं. छात्र ऊपर दिए गए बॉक्‍स में अपना रोल नंबर डालें और अपना रिजल्‍ट चेक करें.

12:01 PM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE 12th Result 2022 Declared LIVE: यहां चेक करें अपना रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट वेबसाइट पर जारी हो गए हैं. स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से यहां अपने रिजल्‍ट चेक करें.

 

11:54 AM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE 12th Result 2022 Declared LIVE: आदिशा देब ने किया टॉप

Posted by :- Raviraj Verma

आदिशा देब ने 99.6 प्रतिशत नंबरों के साथ परीक्षा में टॉप किया है.

Advertisement
11:45 AM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE 12th Result 2022 Declared LIVE: 6,56,084 स्‍टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने रिजल्‍ट की घोषणा कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से कर दी है. कुल 6,56,084 कैंडिडेट्स परीक्षा में पास हुए हैं.

11:08 AM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE 12th Result 2022 LIVE: कुछ ही देर में मिलेगी मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा के बाद मार्कशीट डाउनलोड लिंक दोपहर 12 बजे वेबसाइट पर लाइव होगा. उम्‍मीदवार ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE Result 2022 LIVE: कुछ ही देर में चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा अब से कुछ ही देर में होने जा रही है. छात्र अपने रोल नंबर के साथ रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जाएं. किसी भी अपडेट के लिए aajtak.in पर बने रहें.

10:12 AM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE Result 2022 LIVE: अभी रजिस्‍टर कर दें मोबाइल नंबर

Posted by :- Raviraj Verma

अपना रिजल्‍ट सबसे पहले पाने के लिए छात्र अभी अपना मोबाइल नंबर हमारे साथ रजिस्‍टर कर दें. 

 

9:27 AM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE Result 2022 LIVE: किस समय जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी. रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Advertisement
8:38 AM (3 वर्ष पहले)

aajtak.in पर कैसे कर सकेंगे चेक?

Posted by :- Harshita Pandey

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in/education वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: ऊपर बोर्ड रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'West Bengal Board Class 12 Uchha Madhyamik Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर, 'WB Uchha Madhyamik Result 2022' खुल जाएगा. अपने मार्क्स चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

8:28 AM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE Result: aajtak.in पर चेक कर सकेंगे नतीजे

Posted by :- Harshita Pandey

West Bengal Board 12th Results: छात्रों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए बोर्ड रिजल्‍ट aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक की संभावना से बचने के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर भी अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे.

8:12 AM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE Result 2022: डिजिलॉकर में ऐसे सेव रखें मार्कशीट

Posted by :- Harshita Pandey

8:08 AM (3 वर्ष पहले)

West Bengal Result 2022: ऐसे करें रिजल्ट चेक

Posted by :- Harshita Pandey

स्टेप 1- सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - अब वेबसाइट के होमपेज पर डब्ल्यूबी बोर्ड एचएस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4 - उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद WBCHSE HS का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6- भविष्य में उपयोग के लिए आप परिणाम का एक प्रिंटआउट ले सकते हैं. 

8:03 AM (3 वर्ष पहले)

WBCHSE Result Today: कैसे चेक कर पाएंगे नतीजे?

Posted by :- Harshita Pandey

West Bengal Result Today 2022: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट (West Bengal 12th Result 2022) आज घोषित होगा.  छात्रों  बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे. 

  • wbchse.nic.in
  • wbresults.nic.in
Advertisement
Advertisement