scorecardresearch
 

UPSC Result 2024: यूपीएससी IES/ISS लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, 132 हुए क्वालिफाई

UPSC IES/ISS Result 2024 Direct Link: यूपीएससी की IES/ISS लिखित परीक्षा में कुल 132 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. यूपीएससी ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ प्रारूप में जारी किए हैं. इंटरव्यू शेड्यूल और डीएएफ की डिटेल्स जल्द जारी की जाएंगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

UPSC IES/ISS Result 2024 Direct Link: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिकल सर्विस (ISS) भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपीएससी की इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UPSC Result) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.

यूपीएससी की इस लिखित परीक्षा में कुल 132 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. इनमें IES के लिए 41 और ISS के लिए 91 उम्मीदवार शामिल हैं. यूपीएससी ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ प्रारूप में जारी किए हैं.

यूपीएससी IES/ISS रिजल्ट 2024 यहां चेक करें-

UPSC IES result 2024 direct link

UPSC ISS result 2024 direct link

यूपीएससी IES/ISS परीक्षा 2024 21 से 23 जून तक आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड या पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड में बैठना होगा. इंटरव्यू राउंड से पहले, उन्हें डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भी भरना होगा, जो उचित समय पर UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा.

आयोग द्वारा नोटिस में कहा गया है कि सभी योग्य उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. उन्हें साक्षात्कार के समय आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय और बेंचमार्क दिव्यांगता (जहां लागू हो) से संबंधित दावों के समर्थन में ओरिजनल प्रमाण पत्र दिखाने होंगे.

Advertisement

इंटरव्यू शेड्यूल बाद में आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. साक्षात्कार की सही तिथि और समय की जानकारी ई-समन पत्र के माध्यम से दी जाएगी. आयोग ने बताया कि व्यक्तित्व परीक्षण की तिथि और समय में बदलाव के लिए किसी भी परिस्थिति में कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों की मार्कशीट अंतिम परिणाम (साक्षात्कार समाप्त होने के बाद) के बाद यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और इसे 30 दिनों तक डाउनलोड किया जा सकेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement