scorecardresearch
 
Advertisement

RRB Group D Result 2022 Out: रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट जारी, जानिए कब मिलेगी मार्कशीट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 24 दिसंबर 2022, 12:39 PM IST

rrbcdg.gov.in, RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कई फेज में आयोजित की गई थी. सीबीटी एग्जाम में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा उम्‍मीदवार शामिल हुए थे. जो उम्‍मीदवार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर विजिट कर रिजल्‍ट देख सकते हैं.

RRB Group D Result 2022 RRB Group D Result 2022

RRB Railway Group D Result 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती के लिए आयोजित कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. रेलवे ने रीजन वाइज रिजल्‍ट रिलीज किए हैं. जो उम्‍मीदवार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. ग्रुप डी की मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक 27 दिसंबर से रीजनल वेबसाइट्स पर एक्टिव कर दिया जाएगा.

आरआरबी ने फिलहाल इलाहाबाद, चेन्‍नई, भुवनेश्‍वर, भोपाल, कोलकाता, पटना, मुजफ्फरपुर, गुवाहाटी समेत कई रीजन के रिजल्‍ट जारी किए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और क्वालीफाई हुए हैं, उन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी परीक्षा की तारीख और स्थान उम्मीदवारों के लिए नियत समय में उपलब्ध होंगे. उम्‍मीदवार रिजल्‍ट से जुड़े ताजा अपडेट्स हमारे साथ चेक कर सकते हैं.

RRB Group D Result 2022: Direct Link to Download

5:49 PM (2 वर्ष पहले)

rrbajmer.gov.in पर भी जारी हुआ आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

आरआरबी अजमेर ने भी ग्रुप डी रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस रीजन से आवेदन किया था और परीक्षा दी थी, वे अब आरआरबी अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

rrbcdg.gov.in समेत इन वेबसाइट्स पर चेक करें ग्रुप डी रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

आरआरबी मुजफ्फरपुर: rrbmuzaffarpur.gov.in

आरआरबी पटना: rrbpatna.gov.in

आरआरबी रांची: rrbranchi.gov.in

आरआरबी गुवाहाटी: rrbguwahati.gov.in

आरआरबी भुवनेश्वर: www.rrbbbs.gov.in

2:30 PM (3 वर्ष पहले)

Railway RRB Group D Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले आरआरबी की उस रीजनल वेबसाइट पर जाएं, जहां से आपने आवेदन किया है.

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर 'RRB Group D CEN RRC-01/2019 Result' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करें.

स्टेप 4: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

2:04 PM (3 वर्ष पहले)

rrbguwahati.gov.in पर जारी हुआ आरआरबी गुवाहाटी ग्रुप डी रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

RRB Group D Result 2022 LIVE Updates: आरआरबी ग्रुप डी गुवाहाटी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर, 2022 तक केंद्रीकृत रोजगार सूचना- सीईएन आरआरसी 01/2019 के तहत 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल -1 में पदों के लिए आयोजित की गई थी. शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.

Advertisement
1:33 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Bhubaneswar Group D Result 2022: आरआरबी भुवनेश्वर का ग्रुप डी रिजल्ट जारी

Posted by :- Aman Kumar


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी भुवनेश्वर का ग्रुप डी रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आरआरबी भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbbbs.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

1:06 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022 LIVE Updates: जानें कब मिलेगी मार्कशीट?

Posted by :- Aman Kumar

सभी उम्मीदवार 27 दिसंबर 2022 से 01 जनवरी 2023 अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर दिए गए लिंक के माध्यम से पीईटी के लिए अपना प्रतिशत स्कोर, सामान्यीकृत अंक और शॉर्ट-लिस्टिंग स्थिति भी देख सकेंगे.

12:37 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result Live Updates: रिजल्ट जारी होने के बाद अब होगी ये प्रक्रिया

Posted by :- Aman Kumar

RRB Group D Result Live Updates: जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और क्वालिफाई हुए हैं, उन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी परीक्षा की तारीख और स्थान उम्मीदवारों के लिए नियत समय में उपलब्ध होंगे.

12:21 PM (3 वर्ष पहले)

Group D Result 2022 LIVE:

Posted by :- Aman Kumar

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए आरआरबी ग्रुप डी परिणाम 2022 घोषित किया है. उम्मीदवार, आरआरबी की उस क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जहां से आवेदन किया था. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. 

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022 LIVE: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे ने आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी किए हैं. रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट यहां चेक करें

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

Advertisement
Advertisement