scorecardresearch
 

Maharashtra Board Result 2022 Date: महाराष्ट्र HSC, SSC रिजल्ट कब? शिक्षा मंत्री ने दी ये सूचना

Maharashtra Board 10th, 12th Result 2022 Date Update: इस साल लगभग 35 लाख छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेस्ब्री से इंतजार है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2022 से संबंधित जरूरी जानकारी दी है.

Advertisement
X
Varsha Gaikwad on Maharashtra Board Result 2022 Date
Varsha Gaikwad on Maharashtra Board Result 2022 Date
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जून में ही आएगा महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट
  • शिक्षा मंत्री वर्षा गायवकवाड़ ने दी जरूरी सूचना

Maharashtra Board 10th, 12th Result 2022 Date: महाराष्‍ट्र स्‍टेट बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एंड हायर सेकेण्‍डरी एजुकेशन (MSBSHSE) जल्द ही महाराष्ट्र एसएससी और एचएससी बोर्ड रिजल्ट (Maharashtra Board 10th, 12th Result 2022) जारी करने वाला है. जो छात्र मार्च-अप्रैल 2022 में हुई महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं. आजतक पर रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका नीचे देख सकते हैं. बता दें कि नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर ही महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट एक्टिव हो जाएगा.

Maharashtra Board Result 2022 Direct Link

Maharashtra Board Result 2022 Date: राज्य शिक्षा मंत्री ने दी ये सूचना
महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 जून में जारी किए जा सकते हैं. एक प्रोग्राम में राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी यानी 12वीं क्लास के रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे जबकि एसएससी यानी 10वीं क्लास के रिजल्ट इसके 15 दिन बाद तक जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है. राज्य शिक्षा विभाग जल्द ही एचएससी और एसएससी रिजल्ट जारी करने तारीख और समय का ऐलान कर सकता है.

Advertisement

aajtak.in पर कैसे चेक कर सकेंगे महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट? जानें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in की वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, बोर्ड रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां ' Maharashtra Class 12 Examination Result 2022' या 'Maharashtra Class 10 Examination Result 2022' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड रिजल्ट खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें.

बता दें कि महाराष्ट्र एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से 04 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं जबकि महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड परीक्षाएं 04 मार्च से 07 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं.  इस साल लगभग 35 लाख छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा थी. इनमें एसएससी के लगभग 20 लाख छात्र और एचएससी के लगभग 15 लाख छात्र शामिल हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement