scorecardresearch
 
Advertisement

JEE Mains Result 2025 Out Highlights: 24 स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल, इन राज्यों से निकले सबसे ज्यादा जेईई मेन्स टॉपर्स, देखें पूरी लिस्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 अप्रैल 2025, 11:36 AM IST

JEE Mains Result 2025 Out, Toppers List Highlights: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स सेशन-2 (अप्रैल) का रिजल्ट जारी कर दिया है. एनटीए द्वारा घोषित किए गए दूसरे सेशन के जेईई मेन्स रिजल्ट में 24 विद्यार्थियों को 100 एनटीए स्कोर मिला है, जिसमें सबसे ज्यादा राजस्थान से 7 स्टूडेंट्स रहे. 

JEE Mains Result 2025 Final Answer Key JEE Mains Result 2025 Final Answer Key

JEE Mains Result 2025 Out, Toppers List Highlights: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देर रात जेईई मेन्स सेशन-2 (अप्रैल सेशन) का रिजल्ट जारी कर दिया है. एनटीए ने केवल जेईई मेन्स पेपर 1 (बीई/बीटेक) का परिणाम घोषित किया है, पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा. अप्रैल सेशन पेपर-1 में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (JEE Mains Result 2025 Session-2) चेक कर सकते हैं.

एनटीए द्वारा घोषित किए गए दूसरे सेशन के जेईई मेन्स रिजल्ट में 24 विद्यार्थियों को 100 एनटीए स्कोर मिला है, जिसमें सबसे ज्यादा राजस्थान से 7 स्टूडेंट्स रहे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2, महाराष्टÑ के 3, कर्नाटक का 1, तेलंगाना के 3, गुजरात के 2, दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 3, आंध्र प्रदेश के 1 स्टूडेंट ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर में जगह बनाई है.

JEE Mains Session 2 Cut Off 2025: पेपर 1 के लिए कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स यहां देखें

  • UR सभी: 93.1023262
  • UR पीडब्ल्यूबीडी: 0.0079349
  • ईडब्ल्यूएस सभी: 80.3830119
  • ओबीसी सभी: 79.4313582
  • एससी सभी: 61.1526933
  • एसटी सभी: 47.9026465
11:35 AM (7 महीने पहले)

JEE Mains Toppers 2025: सबसे ज्यादा राजस्थान से निकले टॉपर्स

Posted by :- Aman Kumar

इस बार सबसे अधिक टॉपर राजस्थान (7) से हैं, इसके बाद महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश से 3-3 टॉपर हैं. दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 2-2 टॉपर हैं, जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में एक-एक टॉपर है.

यहां देखें स्टेट वाइज टॉपर्स लिस्ट-

10:58 AM (7 महीने पहले)

JEE Mains Cut Off: कौन दे सकता है जेईई एडवांस्ड? क्वालीफाईंग नंबर

Posted by :- Aman Kumar

जेईई (एडवांस्ड) 2025 के लिए जेईई मेन्स पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) की एनटीए स्कोर की कैटेगरी वाइज कट-ऑफ नीचे दी गई है. जिन छात्रों के नंबर नीचे दी गई कट-ऑफ के अंदर हैं, वे जेईई एडवांस्ड एग्जाम दे सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन्स में टॉप ढाई लाख उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड देते हैं.

10:53 AM (7 महीने पहले)

JEE Mains Result OUT: 2025 में 14 लाख से अधिक ने दिया जेईई मेन्स एग्जाम

Posted by :- Aman Kumar

इस साल जेईई मेन्स के दोनों सत्रों में कुल 15,39,848 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 14,75,103 उपस्थित हुए. अकेले जनवरी सत्र में, 13,11,544 छात्रों ने पंजीकरण कराया और 12,58,136 उपस्थित हुए. अप्रैल सत्र के लिए, 10,61,840 पंजीकृत हुए और 9,92,350 ने परीक्षा दी.

9:19 AM (7 महीने पहले)

JEE Mains रिजल्ट जारी, 24 कैंडिडेट्स को मिले 100 पर्सेंटाइल, चेक करें लिस्ट

Posted by :- Radha

ऐसे चेक करें JEE Mains का रिजल्ट

  • सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • यहां आपको होम पेज पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 लिंक दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद लॉगिन डिटेल दर्ज सब्मिट करें.
  • आपको स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
  • इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख लें.
Advertisement
9:19 AM (7 महीने पहले)

JEE Mains Result 2025 Toppers List: इन 24 कैंडिडेट्स को मिले 100 पर्सेंटाइल

Posted by :- Radha

1. 250310002966- एमडी अनस- राजस्थान
2. 250310009213- आयुष सिंघल -राजस्थान
3. 250310013515 -अर्चिस्मान नंदी- पश्चिम बंगाल
4. 250310016185 -देवदत्त माझी- पश्चिम बंगाल
5. 250310017038- आयुष रवि चौधरी- महाराष्ट्र
6. 250310034153- लक्ष्य शर्मा- राजस्थान
7. 250310034720- कुशाग्र गुप्ता- कर्नाटक
8. 250310070785- हर्ष गुप्ता- तेलंगाना
9. 250310090488- आदित प्रकाश भागड़े- गुजरात
10. 250310133572- दक्ष- दिल्ली
11. 250310143408- हर्ष झा- दिल्ली
12. 250310150634- राजित गुप्ता- राजस्थान
13. 250310210195- श्रेयस लोहिया- उत्तर प्रदेश
14. 250310236696- सक्षम जिंदल- राजस्थान
15. 250310254844 -सौरव- उत्तर प्रदेश
16. 250310255592- वंगला अजय रेड्डी- तेलंगाना
17. 250310296087- सानिध्य सराफ- महाराष्ट्र
18. 250310299968- विशद जैन -महाराष्ट्र
19. 250310312145- अर्णव सिंह -राजस्थान
20. 250310391420- शिवेन विकास तोषनीवाल -गुजरात
21. 250310469257- कुशाग्र बिंगहा- उत्तर प्रदेश
22. 250310564942- साई मनोगना गुथिकोंडा -आंध्र प्रदेश
23. 250310569571- ओम प्रकाश बेहरा- राजस्थान
24. 250310746461- बानी ब्रता माजी- तेलंगाना

9:18 AM (7 महीने पहले)

JEE Mains Result 2025: jeemain.nta.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Radha

JEE Mains 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन्स सेशन-2 रिजल्ट जारी हो चुका है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट केर कर सकते हैं. जो उम्मीदवार जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं. जेईई मेन्स अप्रैल सेशन में कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

8:13 PM (7 महीने पहले)

NTA JEE Mains Result 2025 LIVE: कई स्टूडेंट्स प्राप्त कर सकते हैं AIR 1, जानिए कैसे?

Posted by :- Aman Kumar

कोचिंग नगरी कोटा में करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने संभावना जताई है कि इस बार जेईई-मेन के परिणामों में आल इंडिया रैंक-1 पर कई स्टूडेंट्स आ सकते हैं. इसका कारण जेईई-मेन द्वारा दो विद्यार्थियों के समान टोटल एनटीए स्कोर पर टाई लगने का मैथड है. एनटीए द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार दो विद्यार्थियों के टोटल एनटीए स्कोर पर टाई होने पर सर्वप्रथम मैथेमेटिक्स का एनटीए स्कोर, इसमें टाई होने पर फिजिक्स और इसके बाद केमेस्ट्री के एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक को प्राथमिकता दी जाएगी.

7:59 PM (7 महीने पहले)

How to Check JEE Main Result 2025: यहां देखें तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1:  जेईई मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध JEE Mains Session-2 Result 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: आवेदन संख्या और पासवर्ड सबमिट करें

स्टेप 4: जेईई मेन रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: स्कोरकार्ड पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें

स्टेप 6: इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

6:53 PM (7 महीने पहले)

JEE Mains Result 2025 LIVE: दो प्रश्न हटे, बिना अटेंप्ट में मिलेंगे पूरे मार्क्स

Posted by :- Aman Kumar

जेईई मेन 2025 सत्र 2 पेपर 1 की अंतिम उत्तर कुंजी के अनुसार, दो प्रश्नों को आधिकारिक तौर पर हटा दिया गया है. पहला प्रश्न आईडी: 347577562 है, जो 3 अप्रैल की पहली पाली (घरेलू सेट) में आया था. दूसरा हटाया गया प्रश्न प्रश्न संख्या: 347577939 है, जो 2 अप्रैल की पहली पाली (अंतरराष्ट्रीय सेट) में भौतिकी अनुभाग से लिया गया था. एनटीए के मानदंडों के अनुसार, इन हटाए गए प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे, भले ही उम्मीदवारों ने उन्हें हल करने का प्रयास किया हो या नहीं.

Advertisement
6:44 PM (7 महीने पहले)

JEE Mains Result 2025 LIVE: फाइनल आंसर-की में 11 सवालों में बदलाव!

Posted by :- Aman Kumar

एनटीए ने शुक्रवार दोपहर जेईई-मेन सेशन-2 (अप्रैल) की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई. इससे पहले गुरुवार को जेईई-मेन अप्रैल सेशन की आंसर-की जारी की गई थी, जिसे करीब दो घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था. अब फिर से रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की जारी की गई है. इसमें भी 11 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें: जारी हुआ जेईई मेन्स अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर-की, अब हुए ये बदलाव!

Advertisement
Advertisement