गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड और गुजकेट (GUJCET/Gujarat Common Entrance Exam) 2025 परीक्षा का परिणाम 5 मई को घोषित किया जाएगा. सुबह 10:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और बोर्ड की ओर से जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
गुजरात बोर्ड की ओर से कहा गया है कि, 12वीं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स समेत संस्कृत माध्यम के रिजल्ट के साथ गुजकेट 2025 का रिजल्ट गुजरात बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org पर सुबह 10:30 बजे जारी किया जाएगा. विद्यार्थी अपना सीट नंबर एंटर करके रिजल्ट देख पाएंगे.
इसके अलावा विद्यार्थी 6357300971 पर अपना सीट नंबर व्हाट्सएप करके भी रिजल्ट देख सकते हैं. 5 मई को रिजल्ट की घोषणा हो जाने के बाद विद्यार्थियों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट देने की तारीख की जानकारी बोर्ड की तरफ से दी जाएगी.
1.38 लाख विद्यार्थियों ने दिया गुजकेट का एग्जाम
बता दें कि फरवरी में आयोजित हुई 12वीं साइंस की परीक्षा 1.10 लाख जबकि 12वीं कॉमर्स की परीक्षा 4.23 लाख विद्यार्थियों ने दी थी. इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा 144 दिव्यांग विद्यार्थियों ने भी दी थी.
वहीं बात करें गुजकेट 2025 की तो 12वीं साइंस के छात्रों के लिए 31 मार्च को परीक्षा का आयोजन हुआ था. 12वीं साइंस के बाद डिग्री इंजीनियरिंग, डिग्री/डिप्लोमा फार्मेसी में प्रवेश के लिए 1.38 लाख विद्यार्थियों ने गुजकेट का एग्जाम दिया था.