scorecardresearch
 

CBSE Result 2024 Date: बोर्ड ने कर दी घोषणा! जानें कब आएगा सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट

CBSE 10th, 12th Result 2024 Date Update: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने से संबंधित जरूरी जानकारी दी है.

Advertisement
X

CBSE 10th-12th Result 2024 Date Out! सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट के माध्यम से 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड रिजल्ट डेट से संबंधित जरूरी जानकारी दी है.

दरअसल, हाल ही में सीबीएसई रिजल्ट डेट का नोटिस सामने आया था, जो कुछ देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ. नोटिस वायरल होने के बाद, सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने अधिसूचना को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है. सीबीएसई ने अपने 'एक्स' (पहले ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से फर्जी नोटिस शेयर करते हुए इसे फेक बताया था.

अब सीबीएसई रिजल्ट डेट को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच फेल रही अफवाहों को देखते हुए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख से संबंधित जरूरी जानकारी दी है.

CBSE 10th, 12th Result 2024 LIVE Updates: Check Here

CBSE Result Kab Aayega? ये है तारीख

सीबीएसई रिजल्ट्स वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर दी गई जानकारी के अनुसार, बोर्ड 20 मई के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे (CBSE Results 2024) जारी कर सकता है. आधिकारिक वेबसाइट लिखा है, 'सीबीएसई बोर्ड के X और XII कक्षा के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है.'

Advertisement

बता दें कि इस साल करीबन 39 लाख स्टूडेंट्स हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए हैं. इन लाखों छात्रों का परिणाम सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. आजतक.इन से बातचीत में सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर सयंम भारद्वाज ने बताया था कि नतीजे कब तक जारी किए जा सकते हैं. उन्होंने आजतक.इन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि आमतौर पर बोर्ड परीक्षा खत्म होने के 55 दिन बाद परिणामों की घोषणा की जाती है. इसलिए छात्रों को परीक्षा खत्म होने के बाद धैर्य रखने और अफवाहों से बचने की जरूरत है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement