
CBSE 10th 12th Result Toppers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 93.66% और 12वीं में 88.39% पास हुए हैं. रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्रों में खुशी है. अपने-अपने स्कूलों में अव्वल आने वाले छात्रों ने जश्न मनाया और भविष्य की योजनाओं को साझा किया.
श्लोका उपाध्याय ने गाजियाबाद में किया टॉप
डीपीएस राज नगर एक्सटेंशन की छात्रा श्लोका उपाध्याय ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में शीर्ष स्थान हासिल किया. इससे पहले दसवीं में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर गाजियाबाद का नाम रोशन किया था.
99.6% लाकर प्रियंवदा त्यागी और रितिका सिंह ने किया कमाल
गुरुकुल दी स्कूल की छात्रा प्रियंवदा त्यागी ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरी रैंक हासिल की. प्रियंवदा ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षकों और उनकी बड़ी बहन का योगदान है. उन्होंने कहा, "मैंने फोकस होकर पढ़ाई की, मेरी सफलता के पीछे मेरी बहन और शिक्षकों का साथ रहा." वह आगे चलकर वकील बनना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result: अहमदाबाद की ईशानी को मिले 500 में से 500 नंबर, ऐसी मार्कशीट कम ही देखी होगी
वहीं, विज्ञान संकाय से पढ़ाई कर रही रितिका सिंह ने भी 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. रितिका ने बताया कि वह रोजाना 4 घंटे नियमित पढ़ाई करती थीं और सैंपल पेपर की मदद ली. उनका सपना इंजीनियर बनने का है और वह देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. रितिका ने कहा, "रोजाना चार घंटे की पढ़ाई और सैंपल पेपर ने बहुत मदद की, मेरा सपना इंजीनियर बनना है."
यह भी पढ़ें: CBSE Results Analysis: 2 लाख छात्रों के 90% से ज्यादा नंबर, जानिए CBSE छात्रों को कैसे दे रहा है भर-भरकर नंबर!
राजेंद्र नगर और वसुंधरा के छात्रों की शानदार उपलब्धि
डीएलएफ स्कूल, राजेंद्र नगर के सक्षम मिल दास और छात्रा भाविका ने भी 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान साझा किया है. डीएवी स्कूल, राजेंद्र नगर के अभ्युदय और एमिटी इंटरनेशनल, गाजियाबाद के ईशान गर्ग ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
cयह भी पढ़ें: 'किताब का एक शब्द नहीं छोड़ा, 20 घंटे पढ़ी...', 500 में से 500 नंबर लाने वाली CBSE टॉपर सृष्टि ने बताई स्ट्रैटजी
10वीं में भी चमका गाजियाबाद
एमिटी स्कूल वसुंधरा की 10वीं कक्षा की छात्रा मायरा शादाब टॉपर्स में से एक हैं. उन्होंने 99.2 प्रतिशत अंक (कुल 496/500) प्राप्त किए हैं. मायरा न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी जीत चुकी हैं. पढ़ना-लिखना ही उनकी हॉबी है. मायरा डॉक्टर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं. मायरा शादाब ने कहा- "मुझे पढ़ाई करना पसंद है, डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं."
साफ है कि गाजियाबाद के इन होनहार छात्रों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता. एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता.