scorecardresearch
 
Advertisement

BSE Odisha 10th Result 2024 OUT LIVE: ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 2644 स्कूलों में 100% छात्र पास, लड़कियां रही अव्वल

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 मई 2024, 12:52 PM IST

BSE Odisha Board 10th Result 2024 LIVE: बीएसई ओडिशा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल 5.5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 96.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा के बाद जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

BSE Odisha 10th Result 2024 BSE Odisha 10th Result 2024

BSE Odisha Board 10th Result 2024 LIVE: बीएसई ओडिशा ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. इस साल 96.07 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. छात्र, अब जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodish.ac.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. 

How to Check BSE Odisha 10th Result 2024: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodish.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध 'BSE Odisha HSC 10th result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

BSE Odisha 10th Result 2024 Direct Link

12:52 PM (एक वर्ष पहले)

Odisha 10th Result 2024 Live: SOSC 2024 (1st) में 59.88% छात्र हुए पास

Posted by :- Aman Kumar

ओडिशा बोर्ड  SOSC 2024 (1st) परीक्षा में इस साल 6,457 छात्र उपस्थित हुए थे.

सभी 5 विषयों में उपस्थित छात्रों की संख्या: 6,420

पास हुए छात्रों की संख्या: 3,844

पास प्रतिशत: 59.88 प्रतिशत

कदाचार में पकड़े गये छात्रों की संख्या : 11

12:44 PM (एक वर्ष पहले)

Odisha 10th Result 2024 Live: बोर्ड हेल्पलाइन नंबर

Posted by :- Aman Kumar

मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी किसी भी मदद/जानकारी के लिए छात्र बोर्ड के इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-

9938415511

9827674630

94372281871

8763446292

11:54 AM (एक वर्ष पहले)

Odisha 10th Result 2024 Live: कैसा रहा ओडिशा 10वीं रिजल्ट? देखें जरूरी आंकड़े

Posted by :- Aman Kumar

उपस्थित छात्रों की संख्या: 5,41,061

कदाचार में पकड़े गये छात्रों की संख्या : 243 

पास हुए छात्रों की संख्या: 5,30,153

पास प्रतिशत: 96.07 प्रतिशत

लड़कों का पास प्रतिशत: 95.39 प्रतिशत

लड़कियों का पास प्रतिशत: 96.73 प्रतिशत

11:25 AM (एक वर्ष पहले)

Odisha 10th Result 2024 Live: लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Aman Kumar

बीएसई ओडिशा कक्षा 10 की छात्राओं ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्राओं का पास प्रतिशत 96.73 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93 प्रतिशत है.

Advertisement
11:18 AM (एक वर्ष पहले)

BSE Odisha 10th Result Direct Link: यहां चेक करें 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

ओडिशा 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुका है. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

BSE Odisha 10th Result 2024 Direct Link

11:10 AM (एक वर्ष पहले)

Odisha 10th Result 2024 Live: कब मिलेगी मार्कशीट?

Posted by :- Aman Kumar

छात्र आज शाम 4 बजे से ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कक्षा 10 की ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि ओरिजनल मार्कशीट कुछ ही दिन बाद स्कूल से ही प्राप्त करनी होगी.

10:57 AM (एक वर्ष पहले)

BSE Odisha 10th Result OUT LIVE: 2644 स्कूलों में सभी छात्र पास

Posted by :- Aman Kumar

बीएसई ओडिशा ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुका है और इस साल राज्य के 2644 स्कूलों का पास प्रतिशत 100% रहा है. यानी इन सभी स्कूलों में एक भी छात्र फेल नहीं हुआ है, सभी पास हुए हैं.

10:49 AM (एक वर्ष पहले)

BSE Odisha 10th Result OUT LIVE: पास प्रतिशत में मामूली सुधार

Posted by :- Aman Kumar

बीएसई ओडिशा ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी दिया है. इस साल छात्रों के ओवरऑल पास प्रतिशत में मामूली सुधार देखने को मिला है. पिछले साल 96.04 फीसदी स्टूडेंट्स ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की थी. वहीं इस साल 96.07 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

Advertisement
Advertisement