BPSC 67th Prelims Result 2022 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार, 30 सितंबर 2022 को बीपीएससी 67वां कंबाइंड प्रीलिम्स री-एग्जाम आयोजित किया. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक हुई जिसके लिए 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों आवेदन किया था. हालांकि, शुक्रवार को आयोजित हुए इस परीक्षा में लगभग साढ़े तीन लाख उम्मीदवार ही उपस्थित हुए हैं.
6.02 लाख में से साढ़े तीन लाख ने दी परीक्षा
बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक भर्ती परीक्षा पटना के कुल 83 केंद्रों समेत कुल 1153 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस भर्ती के लिए कुल 6.02 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, इनमें से 4.75 लाख उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था, जबकि कुल 3.50 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट कब आएगा?
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम में बैठे उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार होगा. क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम (BPSC 67th Main Exam 2022) देना होगा. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 15 नवंबर तक जारी किया जाएगा, जबकि मुख्य परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित होने की उम्मीद है.
इन सुरक्षा इंतजामों के बीच हुई बीपीएससी परीक्षा
बता दें कि 08 मई को बीपीएससी 67वीं पेपर लीक होने के बाद इस बार परीक्षा के दौरान सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा कर दिया गया था. पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे. 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार को एंट्री देने की सख्त मनाही थी. क्वेश्चन पेपर परीक्षा शुरू होन से ठीक 30 मिनट पहले ही केंद्रों पर पहुंचाए गए और परीक्षार्थियों के सामने ही खोले गए थे. इसके अलावा परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवारों के सामने ही क्वेश्चन पेपर सील कर दिए गए थे.