Sarkari Naukri Interview Tricky Questions: सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को करंट अफेयर्स की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. इंटरव्यू में कई बार उम्मीदवारों से करंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसे होता है कि इंटरव्यू में उम्मीदवारों का जनरल नॉलेज और प्रेसेंस ऑफ माइंड चेक करने के लिए भी सवाल पूछ लिए जाते हैं. जरूरी होता है उम्मीदवार इन सवालों का जवाब बिना किसी सोच में पड़े दें. आइए जानते हैं कुछ ऐसे सवालों के जवाब.
सवाल: एज्रा कप किस खेल से संबंधित है?
जवाब: पोलो
सवाल: चित्तौड़ में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने किया था?
जवाब: राणा कुम्भा
सवाल: 10 रुपये में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?
जवाब: 10 रुपये में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा.
Interview Questions: विश्व का पहला एटीएम कहां स्थापित हुआ था? जानिए सही जवाब
सवाल: ऐसा कौन सा बैग है जो भीगने पर ही काम आता है?
जवाब: Tea Bag
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जो बोलने से ही टूट जाती है?
जवाब: खामोशी
सवाल: संसार का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?
जवाब: रेफ्लीसिया