scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

सिंगर पर आया था शी जिनपिंग का दिल, जानिए कौन हैं पत्नी और कैसी है लव स्टोरी

सिंगर पर आया था शी जिनपिंग का दिल, जानिए कौन हैं पत्नी और कैसी है लव स्टोरी
  • 1/7
शी जिनपिंग की पत्नी का नाम पेंग लियुआन Peng Liyuan हैं. देश और दुनिया में जितने महशूर वह है उतनी है मशहूर उनकी पत्नी भी है. बता दें, वह पेशे से सिंगर हैं.


फोटो: AP
सिंगर पर आया था शी जिनपिंग का दिल, जानिए कौन हैं पत्नी और कैसी है लव स्टोरी
  • 2/7
विदेशों में पेंग लियुआन की तुलना फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से की जाती है.


फोटो: AP
सिंगर पर आया था शी जिनपिंग का दिल, जानिए कौन हैं पत्नी और कैसी है लव स्टोरी
  • 3/7
 कैसे शुरू हुई  थी लवस्टोरी


आपको बता दें, साल 2014 में जब शी जिनपिंग भारत दौरे पर आए थे तब उनके साथ उनकी पत्नी पेंग लियुआन भी आई थी. लेकिन इस बार भारत के दौरे पर अकेले आए हैं.



फोटो: AP
Advertisement
सिंगर पर आया था शी जिनपिंग का दिल, जानिए कौन हैं पत्नी और कैसी है लव स्टोरी
  • 4/7
पेंग चीन के आधुनिक राजनीतिक इतिहास में इतिहास में दूसरी सर्वाधिक रसूख वाली महिला हैं. उनसे पहले कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व चेयरमैन माओत्से तुंग की पत्नी जियांग किंग का नाम लिया जाता है.

फोटो: AP



सिंगर पर आया था शी जिनपिंग का दिल, जानिए कौन हैं पत्नी और कैसी है लव स्टोरी
  • 5/7
ऐसे हुई थी मुलाकात

शी जिनपिंग से पेंग लियुआन की शादी 1987 में हुई थी. वह जिनपिंग 12 साल छोटी है. बता दें, तीन दशक तक पेंग चीन में सुपरस्टार रही थी. शी जिनपिंग से शादी करने के पहले चीन की सबसे फेमस सिंगर के तौर पर जानी जाती थी.


फोटो: AP




सिंगर पर आया था शी जिनपिंग का दिल, जानिए कौन हैं पत्नी और कैसी है लव स्टोरी
  • 6/7
बताया जाता है शी जिनपिंग की मुलाकात 1986 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. मुलाकात के एक साल बाद ही वह शादी के बंधन में बंध गए. बताया जाता है दोनों ने शादी करने का फैसला 40 मिनट में लिया था.




सिंगर पर आया था शी जिनपिंग का दिल, जानिए कौन हैं पत्नी और कैसी है लव स्टोरी
  • 7/7
बता दें, पेंग चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी में सबसे कम उम्र में मेजर जनरल बनने वाली पहली नागरिक हैं. द पेअनी फेयरी के नाम से प्रसिद्ध पेंग पेंग को 'द पिअनी फेयरी' भी कहा जाता है. चीन में लियुआन का मतलब होता है 'अलबेला सौंदर्य'. पेंग विश्व स्वास्थ्य संगठन की सद्भावना दूत भी रह चुकी हैं. आपको बता दें, शी जिनपिंग की  पेंग लियुआन दूसरी पत्नी है.


फोटो: AP
Advertisement
Advertisement