बता दें, पेंग चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी में सबसे कम उम्र में मेजर जनरल बनने वाली पहली नागरिक हैं. द पेअनी फेयरी के नाम से प्रसिद्ध पेंग पेंग को 'द पिअनी फेयरी' भी कहा जाता है. चीन में लियुआन का मतलब होता है 'अलबेला सौंदर्य'. पेंग विश्व स्वास्थ्य संगठन की सद्भावना दूत भी रह चुकी हैं. आपको बता दें, शी जिनपिंग की पेंग लियुआन दूसरी पत्नी है.