कहते हैं जिसने हमें जिंदगी का सार समझाया, जिसने हमें अपने पैरों पर खड़े होना, निर्णय लेना और हर खराब स्थिति से जूझना सिखाया. ऐसे गुरु को गुरुदक्षिणा में भला मैं क्या दूं.
क्या दूं तुम्हें गुरु दक्षिणा, मन ही मन में ये सोचूं
कैसे चुक सकेगा कर्ज तुम्हारा, जीवन सारा चाहे दे दूं
Happy Teachers day