इस्तरी पेटी एक बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) और बी2सी (बिजनेस टू कंज्यूमर) दोनों तरह के क्लाइंट्स को सर्विस देता है. इस्तरी पेटी चेन्नइ र्में स्थित है, ये स्टार्टअप कपड़ों को घर, ऑफिस या ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से कहीं भी लाता है और समय पर बताई गई जगह पर डिलीवर करता है. संध्या कहती हैं कि मैंने प्रेस करने के काम से शुरू किया था लेकिन लोगों की डिमांग के बाद हमने ग्राहकों को घर से गंदे कपड़े लेकर सुगंधित कड़क और सजाकर अच्छी पैकिंग में कपड़े उन्हें नये जैसे हालत में वापस करते हैं. उनके चार्ज भी 200 रुपये प्रति तीन किलो हैं.
Image Credit: aajtak.in/Special permission
संध्या की इस्तरीपेटी
एक प्रोफेशनल आयरनिंग और लॉन्ड्रिंग बिजनेस है। यह बी2बी (बिजनेस टू
बिजनेस) और बी2सी (बिजनेस टू कंज्यूमर) दोनों तरह के क्लाइंट्स को सर्विस
देता है।
k
संध्या नांबियार, फाउंडर 'इस्तरीपेटी'
संध्या बताती हैं,
'हम अपने सभी ग्राहकों को सुगंधित इस्तरी किए हुए कड़क और करीने से सजे
कपड़े देना चाहते हैं, ताकि उनसे बिल्कुल नए कपड़ों जैसी महक आए। भारत में
लॉन्ड्री बड़े पैमाने पर असंगठित क्षेत्र है। हम इस्तरीपेटी के साथ इस काम
को आसान बनाना चाहते हैं, जिससे ग्राहक की खुशी और संतुष्टि मिले।'
Read more at:
https://yourstory.com/hindi/laundry-ironing-startup-isthripetti-oyo-ford