scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

Microsoft CEO की सैलरी 300 करोड़, ये है अंबानी, पिचाई व जकरबर्ग का पैकेज

Microsoft CEO की सैलरी 300 करोड़, ये है अंबानी, पिचाई व जकरबर्ग का पैकेज
  • 1/7
इस बार माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला को 66 पर्सेंट इन्क्रीमेंट मिला है. इससे उन्हें 300 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिली है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ट्विटर, फेसबुक, रिलायंस और गूगल के CEO की सालाना सैलरी कितनी है. आइए जानें- इनके सालाना पैकेज.
Microsoft CEO की सैलरी 300 करोड़, ये है अंबानी, पिचाई व जकरबर्ग का पैकेज
  • 2/7
पांच साल से सिर्फ एक डॉलर है सैलरी

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग इस कड़ी में अगला नाम हैं. ये साल 2013 से प्रतिमाह केवल 1 डॉलर की सैलरी ले रहे हैं. हालांकि उनकी संपत्ति बीते साल ही 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुकी थी. आपको बता दें कि फेसबुक सीईओ की कमाई सैलरी से नहीं, बल्कि कंपनी के बिजनेस से होती है.
Microsoft CEO की सैलरी 300 करोड़, ये है अंबानी, पिचाई व जकरबर्ग का पैकेज
  • 3/7
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की टॉप क्लास माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के CEO जैक डोर्सी ने साल 2018 में बहुत कम सैलरी ली. पूरे साल में उन्होंने सिर्फ 1.40 डॉलर लिए जोकि करीब 97 रुपये के बराबर है. साल 2015 में सीईओ बनने के बाद उन्होंने कंपनी से बीते साल पहली बार सैलरी ली थी. कंपनी ने यूएस सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को ये जानकारी थी.
Advertisement
Microsoft CEO की सैलरी 300 करोड़, ये है अंबानी, पिचाई व जकरबर्ग का पैकेज
  • 4/7
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की टॉप क्लास माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के CEO जैक डोर्सी ने साल 2018 में बहुत कम सैलरी ली. पूरे साल में उन्होंने सिर्फ 1.40 डॉलर लिए जोकि करीब 97 रुपये के बराबर है. साल 2015 में सीईओ बनने के बाद उन्होंने कंपनी से बीते साल पहली बार सैलरी ली थी. कंपनी ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को ये जानकारी थी.
Microsoft CEO की सैलरी 300 करोड़, ये है अंबानी, पिचाई व जकरबर्ग का पैकेज
  • 5/7
वहीं Microdoft के CEO सत्या नडेला को इस साल बंपर इन्क्रीमेंट मिला है. साल 2019 में उन्हें उन्हें 4.29 करोड़ डॉलर सैलरी मिली है. भारतीय मुद्रा के 300 करोड़ के बराबर है. 16 अक्टूबर दिन बुधवार को जारी माइक्रोसॉफ्ट के एनुअल प्रॉक्सी स्टेटमेंट से उनकी सेलरी का लेखाजोखा सामने आया है.
Microsoft CEO की सैलरी 300 करोड़, ये है अंबानी, पिचाई व जकरबर्ग का पैकेज
  • 6/7
आप भारत के सबसे अमीर उद्यमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का सालाना पैकेज जानते हैं. अगर नहीं जानते तो जान लीजिए कि बीते 15 साल से उनकी सैलरी नहीं बढ़ी है. उनका वार्षिक वेतन पैकेज लगातार 11वें साल भी 15 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा.
Microsoft CEO की सैलरी 300 करोड़, ये है अंबानी, पिचाई व जकरबर्ग का पैकेज
  • 7/7
कंपनी से मिलने वाली अंबानी की वार्षिक परिलब्धियां (वाणिज्य क्षेत्र में अपने कर्मचारियों को वेतन के अतिरिक्त दिया गया शुल्क) वर्ष 2008-09 से स्थिर हैं.
Advertisement
Advertisement