जानें- कैसे पकड़ा गया था बलात्कारी
दरअसल मेरिन जोसेफ की पोस्टिंग केरल की कोल्लम
में हुई. जहां उन्होंने बच्चों के साथ अपराध की सारी
फाइलें मंगवाईं. जांच के दौरान उन्हें एक ऐसा
केस दिखा, जिसका रेप का आरोपी अभी भी फरार है. उन्होंने पाया कि केस को लेकर कोई अपडेट नहीं है
न ही आगे पुलिस ने कोई एक्शन लिया. उन्होंने देखा कि पुलिस और एजेंसियां इसे छोटा केस समझ रही थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद इस केस को हैंडल करने का फैसला किया.