अनजाने में हुए गोली के शिकार
संदीप सिंह के लिए वो वक्त न भूलने वाला है जब वह
एक दर्दनाक हादसे के शिकार हुए थे. उन्हें
विश्व कप में हिस्सा लेने जर्मनी जाना था और वह
अपने टीम के साथियों के साथ के लिए कालका
शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली आ रहे थे. रेलवे
प्रोटेक्शन फोर्स के एक जवान की बंदूक से गलती
वश गोली चल गई और जाकर संदीप सिंह के कमर
के निचले हिस्से में लगी. इसके बाद उनके जीवन के संघर्ष की असली कहानी शुरू हुई.