दंगल गर्ल के रूप में पहचान बना चुकीं अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट एक दिसंबर को शादी के बंधन में बंध रही हैं. बबीता फोगाट ने अपने होने वाले हमसफर विवेक सुहाग के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है. आइए जानें- कौन हैं उनके होने वाले पति विवेक सुहाग, कितनी की है पढ़ाई और किस प्रोफेशन से जुड़े हैं.
विवेक सुहाग उनके साथ पहले भी टीवी पर एक कार्यक्रम में नजर आए थे. जहां उन्होंने बताया था कि वो पेशे से पहलवान हैं और भारत केसरी के विजेता रहे हैं. साल 2018 में उन्हें ये पुरस्कार मिला था.
विवेक सुहाग हरियाणा के झज्जर जिले के मातनहेल के रहने वाले हैं. उनकी शादी पहली दिसंबर को बबीता के साथ तय हुई है. आपको बता दें कि बिना दहेज होने जा रही इस शादी की हरियाणा ही नहीं देश भर में चर्चा है.
विवेक का जन्म दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद पहलवानी के शौक को आगे बढ़ाया. उनके प्रोफेशन की बात करें तो वो इंडियन रेलवे में काम करते हैं.
बबीता के परिवार ने मीडिया को जानकारी दी है कि शादी पैतृक गांव बलाली से होगी. इसमें विवेक कुल 21 लोगों की बारात लेकर पहुंचेंगे. बबीता की शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आमिर खान, सनी देओल सहित खेल व बॉलीवुड के कई नामी लोगों को न्यौता भेजा गया है.
बबीता साल 2014 और 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. बबीता ने साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर, 2012 कॉमनवेल्थ में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस खिताब को जीतने के बाद बबीता को राज्य सरकार ने 2013 में हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिली थी. SI बनने के बाद भी बबीता ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.
लड़ा चुनाव
इसी साल 12 अगस्त को पिता महाबीर फौगाट के साथ बबीता ने जननायक जनता पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. फिर 10 सितंबर को एसआई पद से बबीता का त्यागपत्र मंजूर होने के बाद बबीता को पार्टी ने दादरी हलके से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके चुनाव प्रचार में पहुंचे, वैसे चुनाव परिणाम आने पर बबीता तीसरे स्थान पर रही थीं.
सभी तस्वीेरें: viveksuhag_official