scorecardresearch
 

Punjab Schools Winter Vacation: ठंड से ठिठुरा पंजाब, 21 जनवरी तक बंद हुए प्राइमरी स्कूल

पंजाब सरकार की ओर से सभी निजी और सरकारी प्राथमिक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाकर 21 जनवरी 2024 तक कर दी गई हैं. वहीं, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 15 जनवरी 2024 सोमवार से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक क्लासेस ली जाएंगी

Advertisement
X
Punjab Winter Vacation
Punjab Winter Vacation

Punjab Winter Vacation: पंजाब सरकार की ओर से बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. इसके अलावा हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि 'राज्य में भीषण ठंड के कारण, छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पांचवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राथमिक विद्यालयों को 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक बंद रखा जाएगा'. 

सोमवार से खुलेंगे मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल

इसके अलावा राज्य के सभी निजी और सरकारी मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 15 जनवरी 2024 सोमवार से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक क्लासेस ली जाएंगी. सभी डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा. आदेश के अनुसार, कोई भी डबल शिफ्ट स्कूल शाम 4:00 बजे के बाद नहीं खुलेगा.

चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा के निदेशक एचपीएस बराड़ द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि मौजूदा खराब मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और बच्चों को इतनी ठंड के मौसम के संपर्क में आने से बचाने के लिए चंडीगढ़ के किसी भी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 20 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक की कक्षाओं के लिए फिजिकल मोड में कोई कक्षाएं नहीं होंगी. स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर सकते हैं. 

Advertisement

पंजाब में अगले 3 तीन दिन तक छाया रहेगा कोहरा

इससे पहले पंजाब में शीतलहर को देखते हुए कक्षा 10वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक में छुट्टियां रहने का आदेश दिया गया था लेकिन गिरते तापमान और कोहरे को देखते हुए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब के जलंधर में अगले एक हफ्ते तक न्यूनतम पारा 3 से 4 डिग्री तक रहने वाला है. इसके साथ ही अगले 3 दिन तक घने से घना कोहरा छाया रहेगा. बता दें कि राजधानी दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां समाप्त हो गई हैं. 15 जनवरी सोमवार से सुबह स्कूल खोल दिए जाएंगे लेकिन आदेश हैं कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 तक के बीच ही रहेगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement