Mumbai School Reopen: मुंबई के बंद कक्षा 1 से 7 के सभी स्कूल बुधवार यानी 15 दिसंबर, 2021 से खोल दिए जाएंगे. मुंबई में स्कूल पहले 1 दिसंबर, 2021 से खोले जाने थे. स्कूल खुलने के बाद छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. स्कूल खुलने के बाद छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग भी करना होगा.
इससे पहले नासिक शहर के कक्षा 1 से 7 तक के स्कूल खेलो जा चुके हैं. नासिक में कक्षा 1 से 7 तक के कुल छात्रों की संख्या 1,85,279 है. वहीं इस जिले में इसके लिए स्कूलों की संख्या 504 है. बता दें कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने महाराष्ट्र के मुंबई जिले में ऑफलाइन कक्षाओं के लिए स्कूलों को 01 दिसंबर से खोलने का फैसला टालकर 15 दिसंबर की डेट तय की थी.
वहीं हाल ही में नासिक के इगतपुरी तालुका के मुंढेगाव आश्रमशाला मे 15 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए थे. इस आश्रम स्कूल में 300 से अधिक स्टूडेंट पढ़ते थे. इन छात्रों को कुछ दिन पहले बुखार आया जिसके बाद कोविड टेस्ट कराने के बाद इसमें से 15 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे. उसके बाद प्रशासन की ओर से आश्रम स्कूल के शिक्षकों और छात्रों समेत 340 लोगों का कोरोना टेस्ट किया था.