मुंबई के वाशी में सेंट लॉरेंस स्कूल ने चार छात्रों को स्कूल कैंपस में 'जय श्री राम' के लगाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. छात्रों को सस्पेंड करने के बाद उनके माता-पिता और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एमएनएस ने कहा है कि छात्रों को वापस स्कूल में नहीं लिया गया तो स्कूल में तोड़फोड की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंगलवार 13 जून 2023 दोपहर को कुल 7-8 छात्र 'जय श्री राम' के नारे लगाते और चिल्लाते हुए वॉश रूर में गए. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार छात्रों को निलंबत कर दिया गया है. छात्रों के माता-पिता का कहना है कि छात्रों को 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर स्कूल से निकाल दिया गया है.
MNS की स्कूल में तोड़फोड़ की चेतावनी
छात्रों को स्कूल निलंबतित करने के बाद एमएनएस सस्पेंड हुए छात्रों के माता-पिता के साथ स्कूल के बाहर जमा हुए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. MNS ने कहा कि 'जय श्री राम' के नारे लगाने के बाद 6 छात्रों को स्कूल से निकाल दिया गया. ये नारे लगाने वाले छात्र 10वीं कक्षा के छात्र हैं.
माता-पिता को सता रहा ये डर
बताया जा रहा है कि एमएनएस ने सस्पेंड छात्रों को वापस स्कूल में न लेने पर स्कूल में तोड़फोड़ की चेतावनी दी है. एमएनसी और पैरेंट्स ने स्कूल के बाहर 'जय श्री राम' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए. 10वीं कक्षा का छात्र होने के नाते, बच्चों और माता-पिता को साल बर्बाद होने या स्कूल से व्यावहारिक अंक नहीं मिलने का डर सता रहा है.
छात्रों को सस्पेंड किया गया, निकाला नहीं गया: स्कूल प्रशासन
वहीं स्कूल प्रशासन ने छात्रों के माता-पिता को बताया कि स्कूल में इस तरह चिल्लाना अनुशासन नहीं है. सेंट लॉरेंस स्कूल वाशी की प्रिंसिपल सायरा कनेडी का कहना है कि जो छात्र चिल्लाते हुए वॉशरूम गए थे उन्हें सस्पेंड किया गया है. स्कूल से निकाला नहीं गया है. स्कूल की गरिमा को बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है.
(नवी मुंबई से निलेश पाटिल की रिपोर्ट)