भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारतीय सेना ने मिसाइल से हमला किया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरजेंसी घोषित है और सारे स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुछ ज्यादा ही खलबली मची हुई है. खौफ का आलम ऐसा है कि वहां के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 10 मई तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है.
पंजाब प्रांत के शिक्षा विभाग लिया फैसला
पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग का एक नोटिस सामने आया है, जिसमें 7 और 8 मई के बाद भी 10 मई तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. सिर्फ इंटरनेशनल ओ लेवल एग्जाम अपने शेड्यूल के अनुसार जारी रखने की बात नोटिस में कही गई है.
सभी स्कूलों को नोटिस जारी
पंजाब प्रांत के शिक्षा विभाग के सचिव खालिद नाजिर वट्टू की ओर से ये निर्देश सभी अधीनस्थ शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है. गुरुवार को पाकिस्तान की नापाक कोशिश को नाकाम करते हुए भारत की ओर से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया गया. जाहिर है कि, दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.