IIT Guwahati Placements 2022-23: आईआईटी गुवाहाटी में प्लेसमेंट सीज़न का फेज वन एक दिसंबर को तीन सत्रों के साथ शुरू हुआ. पहले फेज का प्लेसमेंट 15 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा. पहले दो फेज में 46 कंपनियों द्वारा कुल 168 ऑफर दिए गए. दूसरे सत्र के अंत तक दो अंतरराष्ट्रीय नौकरी के ऑफर भी प्राप्त हुए. छात्रों को 2.4 करोड़ रुपये का उच्चतम अंतरराष्ट्रीय ऑफर और 1.1 करोड़ रुपये का उच्चतम घरेलू ऑफर मिला.
इस साल कुल 1269 छात्रों और 264 कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ये कंपनियां कुल 470 प्रोफाइल के लिए भर्तियां करेंगी. इस साल के IIT गुवाहाटी कैंपस प्लेसमेंट के लिए 5 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ कुल 78 स्टार्ट-अप्स ने भी पंजीकरण कराया है.
आईआईटी गुवाहाटी के छात्रों को पहले ही 218 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुके हैं - जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक हैं. इनमें से ज्यादातर कोर इंजीनियरिंग, आईटी, फाइनेंस और एनालिस्ट से जुड़े जॉब प्रोफाइल के लिए थे. नियोक्ता और छात्र दो साल बाद फिजिकल कैंपस प्लेसमेंट के लिए आमने-सामने मिल रहे हैं क्योंकि महामारी के दौरान प्लेसमेंट वर्चुअली किए गए थे.
जॉब रोल्स
आज के प्लेसमेंट सत्र में जिन जॉब रोल्स को हायर किया गया था, उनमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, डेटा साइंस क्वांट, कोर इंजीनियर, यूएक्स डिजाइनर, वीएलएसआई, व्हीकल इंजीनियरिंग, एनालिस्ट, प्रोडक्ट डिजाइनर जॉब प्रोफाइल आदि शामिल थे.
टॉप कंपनियां
इस साल पहले दो प्लेसमेंट सत्रों में शीर्ष नियोक्ताओं में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, गूगल, उबेर, क्वालकॉम, सी-डॉट, एनफेज एनर्जी, ओरेकल, न्यूटैनिक्स, थॉटस्पॉट एमटीएस-2, स्क्वायरपॉइंट एसडीई/क्वांट, अमेरिकन एक्सप्रेस, जेपी मॉर्गन चेस और बजाज शामिल हैं. Rippling, Tibra, Cohesity, और Sprinklr Platform + Product, आदि कंपनियां भी उपस्थित रहीं.