CBSE board exams 2021: सीबीएसई बोर्ड टर्म एग्जाम की डेटशीट आज यानी 18 अक्टूबर को जारी करेगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2020 में नई शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) को लागू करने की मंजूरी दी थी. इसमें बोर्ड परीक्षा को सेमेस्टर सिस्टम की तर्ज पर दो टर्म में कराने की बात कही गई थी.
इसी के तहत सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने इस बार परीक्षाओं को दो भागों- टर्म 1 व 2 में आयोजित करने का फैसला किया है. इसमें प्रत्येक सत्र में 50% सिलेबस कवर किया जा रहा है. फिलहाल टर्म-1 की डेटशीट, स्टूडेंट्स लिस्ट, एग्जाम सेंटर और अन्य जरूरी चीजों का काम शुरू हो चुका है.
कैसे सवाल पूछे जाएंगे
इस साल 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की टर्म परीक्षा परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. ये MCQ प्रश्न केस-आधारित तर्क पर बेस्ड हो सकते हैं. अगर कोरोना को लेकर हालात सामान्य रहे तो इस साल दोनों टर्म के एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे.
सीबीएसई बोर्ड के टर्म-2 एग्जाम का पैटर्न टर्म 1 से अलग होगा. इसमें ओपन एंडेड प्रश्न पूछे जाएंगे. इस एग्जाम में लंबे और छोटे दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. एग्जाम एक्सपर्ट की मानें तो छात्रों के लिए टर्म टू एग्जाम एक तरह से मेन परीक्षा होगी जिसमें उन्हें ज्यादा तैयारी के साथ शामिल होना होगा. टर्म 1 एग्जाम जहां सिर्फ 90 मिनट का होगा, वहीं टर्म 2 एग्जाम दो घंटे का होगा.
एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक राजीव झा ने बताया कि टर्म 1 एग्जाम में ओएमआर शीट पर होंगे, लेकिन टर्म 2 एग्जाम में एमसीक्यू और सब्जेक्टिव दोनों होंगे. ये दोनों एग्जाम अगर ऑफलाइन होंगे तो इन दोनों एग्जाम का 50-50 पर्सेंट वेटेज लेकर रिजल्ट तैयार होगा, अगर किसी हालात में परीक्षा ऑनलाइन होती है तो इसमें टर्म 1 का 40 और टर्म 2 का 60 पर्सेंट वेटेज लेकर रिजल्ट तैयार होगा.