भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए थे. भारत-पाकिस्तान में कई व्यवस्थाएं एक जैसी हैं और सिस्टम भी भारत से मिलता जुलता है. जिस तरह भारत में आईएस, आईपीएस की व्यवस्था है, वैसा ही पाकिस्तान में भी है. भारत की तरह पाकिस्तान में सरकारी नौकरी को लेकर मारामारी है और बहुत कम पोस्ट की भर्ती में भी बड़ी संख्या में लोग अप्लाई करते हैं. ऐसे में समझते हैं कि आखिर पाकिस्तान में सरकारी नौकरी के क्या हालात हैं?
पाकिस्तान में सरकारी नौकरी के हाल पर एक उदाहरण से समझ सकते हैं... दरअसल, साल 2023 में पाकिस्तान में 1600 पदों पर एक पुलिस भर्ती निकली थी. जब भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ तो उसमें इतने लोग पहुंचे कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्टेडियम भी लोगों से भर गया और जगह कम पड़ गई. उस वक्त 1600 पदों के लिए 30 हजार से ज्यादा लोगों ने नौकरी के लिए अप्लाई किया था.
कितने लोगों को मिलती है सरकारी नौकरी?
पाकिस्तान में भारत की तरह एक भर्ती में बड़ी संख्या में अप्लाई करते हैं. पाकिस्तान में एजुकेशन, हेल्थ और एडमिनिस्ट्रेशन में सबसे ज्यादा नौकरी मिलती है. साल 2016 के डेटा के हिसाब से पाकिस्तान में जितने लोगों को नौकरी मिली, उनसे से 12.1 फीसदी लोगों को पब्लिक सेक्टर में सरकारी नौकरी थी, जो उस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान में काफी ज्यादा पब्लिक सेक्टर जॉब उपलब्ध करवाई जा रही है. वर्ल्ड पॉप्युलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में कुल वर्कफोर्स का 7.3 फीसदी हिस्सा पब्लिक सेक्टर में है जबकि भारत में पब्लिक सेक्टर का हिस्सा 3.8 फीसदी है.
पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2022 तक पाकिस्तान में फेडरल गवर्नमेंट के 1,374,911 कर्मचारी थे. इन कर्मचारियों में सेना, कॉरपोरेशन और आम कर्मचारी शामिल है. लेकिन अभी भी कई पद खाली हैं, जहां भर्तियां होनी हैं. पाकिस्तान में साल 2019 में 492,564 पद स्वीकृत थे, जिनमें से 397,487 पदों पर भर्ती हुई थे और ये ही हाल हर साल का है.
कितनी तरह की हैं सरकारी नौकरियां?
पाकिस्तान में फेडरल सरकार की ओर से रेग्युलर, कॉन्ट्रेक्ट और टेम्प्रेरी कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. वहां भी रेग्युलर कर्मचारियों को पेंशन और कई सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन अन्य कर्मचारियों के साथ ऐसा नहीं है. पाकिस्तान की सरकार इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी पर 3 ट्रिलियन और पेंशन पर 1.5 ट्रिलियन खर्च करती है.
पाकिस्तान सरकार लोगों पर खर्च होने वाले खर्च में 3 फीसदी हिस्सा सिर्फ पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों की सैलरी में देती है. वहीं, यहां उच्च पदों के अधिकारियों को कैश अलाउंस, रहने की सुविधा, आधिकारिक गाड़ी, मेडिकल आदि सुविधाएं मिलती हैं.
पाकिस्तान में कितनी है बेरोजगारी दर?
साल 2022 के डेटा के हिसाब से पाकिस्तान के युवा में एक तिहाई युवा बेरोजगार है. फरवरी 2022 तक के डेटा के हिसाब से 29 साल तक 31 फीसदी युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. पाकिस्तान में बेरोजगारी दर 4.5 फीसदी के आसपास है, लेकिन इसमें कई लोग लॉ-प्रोडक्टिविटी जॉब, इनफॉर्मल जॉब कर रहे हैं.