scorecardresearch
 

एक शख्स जिसने इंसान को उड़ने का हौसला दिया...

इगोर सिकोरस्की को दुनिया एक ऐसे विमानन विशेषज्ञ के तौर पर जानती है जिसने विमान और हेलिकॉप्टर बनाकर इंसान को उड़ने का हौसला दिया. वे साल 1889 में आज ही के रोज जन्मे थे.

Advertisement
X
Igor Sikorsky
Igor Sikorsky

इगोर सिकोरस्की को दुनिया एक ऐसे विमानन विशेषज्ञ के तौर पर जानती है जिसने विमान और हेलिकॉप्टर बनाकर इंसान को उड़ने का हौसला दिया. वे साल 1889 में आज ही के रोज जन्मे थे.

1. उन्होंने साल 1913 में 4 इंजन का पहला विमान ले-ग्रांड डिजाइन किया.

2. वे महज 12 साल के थे जब क्लिपर ऑफ द क्लाउड्स पढ़ने के बाद रबर बैंड से छोटा हेलिकॉप्टर तैयार किया.

3. उन्होंने साल 1939 में दुनिया का पहला कामकाजी हेलीकॉप्टर VS-300 बनाया, इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन हुआ.

4. उन्होंने साल 1914 में कॉमर्शियल एयरलाइनर इरया मुरोमेट्स का डिजाइन तैयार किया था.

Advertisement
Advertisement