scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 31 जनवरी

इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हैं आज के दिन ये प्रमुख घटनाएं:

Advertisement
X
First World War
First World War

इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हैं आज के दिन ये प्रमुख घटनाएं:

1561: मुगल बादशाह को तख्‍त तक पहुंचाने लायक बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले बैरम खान की हत्‍या कर दी गई थी.

1915: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने रूस के खिलाफ जहरीली गैस का इस्तेमाल किया.

1953: आईरिश समुद्र में नौका दुर्घटना में कम से कम 130 यात्रियों और नाविकों की मौत हो गई थी. ब्रितानी नौका प्रिंसेज़ विक्टोरिया उत्तरी आयरलैंड जा रही थी जब ये दुर्घटना घटी.

1996: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए एक आत्मघाती हमले में 91 लोग मारे गए थे और 1,400 से ज्‍यादा जख्मी हो गए.

Advertisement
Advertisement