scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 29 जनवरी

इतिहास के पन्‍नों में 29 जनवरी के दिन दर्ज हैं ये प्रमुख घटनाएं...

Advertisement
X
 First World War
First World War

इतिहास के पन्‍नों में 29 जनवरी के दिन दर्ज हैं ये प्रमुख घटनाएं.

1597 : महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था.

1780: भारत का पहला अंग्रेजी अखबार बंगाल गजट पहली बार प्रकाशित हुआ था.

1996: फ्रांस के राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने घोषणा की थी की फ्रांस अब और परमाणु हथियारों का परीक्षण नहीं करेगा.

2002: अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में ईरान, ईराक, उत्तरी कोरिया को दुनिया में दुष्टता की धुरी करार दिया. अपने पूरे कार्यकाल के दौरान बुश ने इसका इस्तेमाल कई बार किया.

1780: देश के पहले समाचार पत्र हिक्की गजट या बंगाल गजट या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर का कलकत्ता (अब कोलकाता) से प्रकाशन आरंभ हुआ था.

1916:‘प्रथम विश्व युद्ध’ में जर्मनी ने फ्रांस पर पहली बार हमला किया.

1994: भारत सरकार ने एयर कार्पोरेशन एक्ट 1953 को रद्द किया.

Advertisement
Advertisement