इतिहास के पन्नों में 28 जुलाई के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1858: उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्स हर्शेल का जन्म हुआ था.
1914: आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत हुई थी.
1925: हेपेटाइटिस को का टीका खोजने वाले बारुक ब्लमर्ग का जन्म हुआ था. 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है.
1976: रिक्टर पैमाने पर 8.3 की तीव्रता का भूकंप आने से लाखों लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप से राजधानी बीजिंग के उत्तर-पूर्व में स्थित शहर तांगशान तहस-नहस हो गया. ग्रेट तांगशान भूकंप जान गंवाने वालों की तादाद के हिसाब से 20वीं सदी का सबसे बड़ा भूंकप है.2005: आइरिश रिपब्लिकन आर्मी यानी आईआरए ने आधिकारिक तौर पर अपने सशस्त्र अभियान को रोकने की घोषणा की.