scorecardresearch
 

देश और दुनिया में 27 जुलाई का इतिहास

27 जुलाई के इतिहास में ये घटनादेश और दुनिया में 27 जुलाई के इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.एं प्रमुख हैं.

Advertisement
X
 अमजद खान
अमजद खान

देश और दुनिया में 27 जुलाई के इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1789: पहली फेडरल एजेंसी द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स की स्‍थापना हुई थी.

1969: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर और अब तक के सबसे धमाकेदार फील्‍डर जॉन्‍टी रोड्स का जन्‍म हुआ था.

1987: आज ही के दिन खोजकर्ताओं ने टाइटेनिक का मलबा खोजा था.

1992: आज ही के दिन अभिनेता अमजद खान का निधन हुआ था.

1996: ओलंपिक खेल अमरीका के जॉर्जिया राज्य के अटलांटा शहर में आयोजित किए गए. देर रात, अटलांटा के सेनटेनीयल ओलंपिक पार्क में दिन के खेल खत्म होने के बाद एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान ही बम धमाका हुआ.

2003: अमरीका के बहुचर्चित हास्य कलाकार बॉब होप का 27 जुलाई को निधन हो गया. वे 100 साल के थे. वे कुछ दिन से निमोनिया से पीड़ित थे.

Advertisement
Advertisement