UPSC combined medical services exam 2020 timetable: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (CMS) परीक्षा 2020 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है.
परीक्षा 22 अक्टूबर को मल्टीपल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. (परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें)
यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल
Paper – I (Code No. 1) --- General Medicine and Paediatrics
परीक्षा का समय - 9.30 AM से 11.30 AM
Paper – II (Code No. 2) -- (a)Surgery (b)Gynaecology& Obstetrics (c) Preventive & Social Medicine
परीक्षा का समय --- 2.00 PM से 4.00 PM
कैसी होगी परीक्षा
भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण शामिल हैं. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे, प्रत्येक पेपर में अधिकतम 250 अंक होंगे.
प्रत्येक पेपर दो घंटे की अवधि का होगा. लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. जो ऐसे अभ्यर्थियों के 100 अंक होंगे, जो कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के परिणाम में पास होंगे.
कितने पदों के लिए हो रही है परीक्षा
UPSC की परीक्षा केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में जूनियर स्केल पदों के लिए 559 रिक्तियों को भरने के लिए कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (CMS) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
पद का विवरण और संख्या
> सेंट्रल हेल्थ सर्विस में जूनियर स्केल पोस्ट- 182
> रेलवे में असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर के पद- 300
> इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरीज हेल्थ सर्विस में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पद- 66
> न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद- 04
> ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एंड साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II के पद- 07