MPPSC SSE Prelims and SFS Exam 2021 Admit Card: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा (MPPSC Recruitment Exam 2021) के लिए आवेदन किया था, वे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी.
मध्य प्रदेश स्टेट सर्विस प्रीलिम्स और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2021, मध्य प्रदेश के 52 जिला केंद्रों पर 19 जून को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे (सामान्य अध्ययन) और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे (सामान्य योग्यता परीक्षा) तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
MPPSC Prelims Admit Card 2022: इन स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Admit Card' सेक्शन में 'MPPSC State Service Preliminary या State Forest Service Examinations 2021 Admit' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना एप्लीकेशन नबंर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
स्टेर 5: इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि इस एमपीपीएससी भर्ती 2021 अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 346 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें 63 रिक्तियां राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 और 283 राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए हैं. उम्मीदवार, अधिक जानकारी के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक, ये रहा