scorecardresearch
 

Police Jobs: इस राज्य में SI, कॉन्स्टेबल पदों पर निकली 12000 से ज्यादा वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Gujarat Police SI Constable Recruitment 2024: गुजरात पुलिस में एसआई और कॉन्स्टेबल के कुल 12,472 खाली पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
X
Police jobs (सांकेतिक तस्वीर)
Police jobs (सांकेतिक तस्वीर)

Gujarat Police SI, Constable Recruitment 2024: पुलिस भर्ती (Police Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुजरात पुलिस में शामिल होने का शानदार मौका है. गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने गुजरात पुलिस में 12 हजार से ज्यादा खाली पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से वर्ग 3 के बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर, बिन हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल समेत कई पदों को भरा जाएगा.

04 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
गुजरात पुलिस में विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 04 अप्रैल 2024 दोपहर 3 बजे से 30 अप्रैल तक चलेगी. ऑनलाइन आवेदन कन्फर्म करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखने की सलाह दी गई है.

कुल 12,472 पद खाली, महिलाएं भी करें आवेदन
गुजरात पुलिस में एसआई और कॉन्स्टेबल के कुल 12,472 खाली पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है. जिसमें वर्ग 3 के बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर, बिन हथियार पुलिस कॉन्स्टेबल, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल सिपाही, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल (SRPF) के पद शामिल है. 12,472 खाली पदों पर 8963 पुरुष और 3509 महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी.

वैकेंसी डिटेल्स

  • बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर: 316 पुरुष और 156 महिला
  • बिन हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल: 4422 पुरुष और 2178 महिला
  • हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल: 2212 पुरुष और 1090 महिला
  • जेल सिपाही: 1013 पुरुष और 85 महिला
  • हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल (SRPF): 1000 पुरुष

कौन कर सकता है आवेदन?

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता
कॉन्स्टेबल पद के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी/10+2 या इसके समकक्ष स्नातक होना चाहिए. सब इंस्पेक्टर पद के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

आयु सीमा
बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए 21 से 35 साल के स्नातक और बाकी बिन हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल सिपाही, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल (SRPF) पद के लिए 18 से 33 साल के उम्मीदवार भर्ती में शामिल हो सकते है. SC/ST, SEBC, SEBC और EWS के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक पांच साल की छूट दी जाएगी. 

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं जिनमें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), एक लिखित परीक्षा और एक मेडिकल परीक्षण शामिल है. अगले चरण में जाने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक स्तर को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement