
BPSC AE Admit Card 2022, Exam Dates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2020 शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर जॉब का कॉम्पिटेटवि एग्जाम सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड के लिए होगा. जिन उम्मीदवारों ने इस सरकारी नौकरी (Bihar Govt Jobs) के लिए आवेदन किया था. वे आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएससी द्वारा शेड्यूल के अनुसार, विज्ञापन संख्या 03/2020, 08/2022 और 09/2020 असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती परीक्षा तीन शिफ्ट में 13 और 14 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 11.30 बजे से 12.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक आयोजित की जाएगी. पूरा शेड्यूल देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

पूरा शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
07 अक्टूबर को जारी होगा एडमिट कार्ड
आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (BPSC AE Admit Card 2022) 07 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bih.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने साफ कहा है कि किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. यानी एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे, तरीका नीचे देख सकते है.
BPSC AE Exam 2020 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी एई एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.