scorecardresearch
 

JEE Advanced 2021: NTA ने जारी किया नोटिस, इस डेट से शुरू होंगे रजिस्‍ट्रेशन

JEE Advanced 2021 Registration Date: इच्‍छुक उम्‍मीदवार 11 सितंबर (सुबह 10 बजे) से परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर द्वारा नियंत्रित की जाएगी. उम्मीदवार JEE Advanced 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
X
NTA JEE Advanced 2021:
NTA JEE Advanced 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 03 अक्‍टूबर को आयोजित किया जाएगा
  • एडमिट कार्ड 25 सितंबर को जारी किए जाएंगे

JEE Advanced 2021 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (JEE Advanced 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट्स जारी कर दी हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 11 सितंबर (सुबह 10 बजे) से परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर द्वारा नियंत्रित की जाएगी. उम्मीदवार JEE Advanced 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकेंगे.

JEE Advanced 2021 के लिए एप्लिकेशन विंडो 16 सितंबर (शाम 5 बजे) को बंद हो जाएगी. रजिस्‍टर्ड उम्मीदवारों के शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 सितंबर (शाम 5 बजे) होगी. परीक्षा 03 अक्टूबर (रविवार) को 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट पेपर- I के लिए होगी जो सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी और पेपर- II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

JEE Advanced Admit Card 2021 शनिवार 25 सितंबर (सुबह 10 बजे) को जारी किए जाएंगे और आधिकारिक वेबसाइट पर 03 अक्टूबर (सुबह 9 बजे) तक उपलब्ध रहेंगे. उम्मीदवार रजिस्‍ट्रेशन के समय जनरेट हुए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड आईडी प्रूफ के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा.

Advertisement

जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा आयोजित होने के बाद परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की आंसर शीट और आंसर की 05 अक्टूबर को उपलब्ध कराई जाएंगी. JEE Advanced 2021 का आयोजन 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में विभिन्न ग्रेजएुट इंजीनियरिंग, साइंस और आर्किटेक्‍चर कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है. 

आधिकारिक वेबसाइट पर डेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement