कॉलेज का नाम: गुजरात नेशनल लॉ यूनिर्सिटी
कॉलेज का विवरण: गुजरात के गांधीनगर स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 2004 में गुजरात सरकार ने की थी. यह विश्वविद्यालय इंडियन बार काउंसिल और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट लॉ कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्ट में NLSIU को चौथे स्थान पर रखा गया है.
कॉलेज वेबसाइट: http://www.gnlu.ac.in/
फैसिलिटी: गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर में छात्र छात्राओं के लिए निम्नलिखित सुविधाएं हैं:
लाइब्रेरी
हॉस्टल
एलसीटी फैसिलिटी
हेल्थ केयर
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ़ लॉ
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
कैटगरी: मास्टर इन लॉ
अवधि: 2 साल
डिग्री: एलएलएम
कोर्स का नाम: डिप्लोमा इन एंवायरमेंटल लॉ
कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम कोर्स है.
कैटगरी: डिप्लोमा कोर्स
अवधि: 1 साल
डिग्री: डिप्लोमा
कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ़ आर्ट्स/बैचलर ऑफ़ लॉ:
कोर्स: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
कैटगरी: बैचलर इन लॉ
अवधि: 5 साल
डिग्री: बीए