scorecardresearch
 

DU Admission 2022: कोर्स व कॉलेज के ज्यादा से ज्यादा कॉम्बीनेशन भरें, तभी मिलेगा फायदा

डीयू की एडमिशन कमेटी की ओर से 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स को अपना सीयूईटी स्कोर और कॉलेज कोर्स की प्रेफरेंस भरने का मौका दिया जाएगा जिसके आधार पर कॉलेज में दाख‍िला मिलेगा. इस बार सिस्टम एकदम नया है, ऐसे में जरूरी है कि स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और कोर्सेज के कॉम्बीनेशन च्वाइस में भरें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

DU Admission 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के जरिये दिल्ली यूनिवर्सिटी में 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स दाख‍िला लेना चाहते हैं. अब जब सितंबर भी आधे से ज्यादा बीत चुका है, ऐसे में देखा जा रहा है कि डीयू में एड‍मिशन के चांसेज ज्यादा बढ़ सकते हैं. वजह ये है कि बड़ी संख्या में छात्रों ने प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले लिया है, वहीं कई छात्रों ने डीयू के साथ साथ दूसरी यूनिवर्स‍िटीज में भी दाख‍िले के लिए नामांकन किया है. 

बता दें कि डीयू में पिछले साल 2021 में 65 हजार सीटों के लिए एडमिशन हुए थे. पिछले साल आवेदन करने वालों की संख्या 2.87 लाख थी. वहीं इस साल 67 कॉलेज के 79 यूजी प्रोग्राम और 206 बीए प्रोग्राम कॉम्बीनेशन की इन सीटों पर दाख‍िले होंगे. डीयू की डीन एडमिशंस प्रो हनीत गांधी का कहना है कि 10 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन प्रक्र‍िया पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि कुल कितने स्टूडेंट्स हैं.

26 सितंबर से भरेंगे कॉलेज प्रेफरेंस
डीयू की एडमिशन कमेटी की ओर से 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स को अपना सीयूईटी स्कोर और कॉलेज कोर्स की प्रेफरेंस भरने का मौका दिया जाएगा. इसी के आधार पर तय होगा कि किस कॉलेज में किसे दाख‍िला मिलेगा. इस बार डीयू ने सीयूईटी के आधार पर दाख‍िले की तैयारी की है. सिस्टम एकदम नया है, ऐसे में जरूरी है कि स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और कोर्सेज के कॉम्बीनेशन च्वाइस में भरें. इसमें अपनी प्राथमिकता वाले कॉलेजों के अलावा दूसरे कॉलेजों का विकल्प भी भरें. इससे दाख‍िले के अवसर मजबूत होंगे. 

Advertisement

इन तीन फेज में होगा कॉलेज एडमिशन
पहला फेज: CSAS 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना
दूसरा फेज: प्रोग्राम का चयन, चॉइस फिलिंग या प्रेफरेंस भरना
तीसरा फेज: सीट अलॉटमेंट और एडमिशन

कब जारी होगाी कट-ऑफ?
डीयू ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर तक कर दी है. रजिस्ट्रेशन के बाद यानी 10 अक्टूबर के बाद ही डीयू कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा. बता दें कि यूनिवर्सिटी अपने 67 संबद्ध कॉलेजों के माध्यम से 79 UG कोर्सेज़ में 70,000 से अधिक सीटों पर एडमिशन दे रहा है. शुक्रवार शाम तक 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है. उम्मीदवार  DU एडमिशन का प्रोसेस की सभी जरूरी अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement