संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज छठा दिन है. लोकसभा में इस वक्त दिल्ली हिंसा पर चर्चा हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह आज बयान भी देंगे. चर्चा के लिए 2 घंटे का समय रखा गया है. अब तक कई सांसद बोल चुके हैं उनमें कांग्रेस के अधीर रंजन चौधीर, बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, टीएमसी के सौगत रॉय, शिवसेना के विनायक राउत, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह शामिल हैं. लोकसभा में गूंजा कांग्रेस के 7 सांसदों के निलंबन का मुद्दा, जमकर हुआ हंगामा. स्पीकर ने सभी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई. राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ी. सदन दो बजे तक स्थगित. येस बैंक मामले में आप सांसदों का संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन, सरकार को घेरा. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच SIT ने मुस्तफाबाद के रहने वाले इरशाद, आबिद और शाहदाब को किया गिरफ्तार. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
The Budget Session of the Parliament of India resumes on Wednesday after a break for Holi. Today, a discussion took place on Delhi violence with BJP and Congress members putting up their points. Also, Rajya Sabha witnessed a stormy session on Wednesday. In other news, three people have been arrested in connection with Delhi Police. Watch the top headlines in Delhi Nonstop 100.